करौली. जिले में गुरुवार को श्री राम जन्म उत्सव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर 30 मार्च को राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया है. आयोजकों ने शोभायात्रा में सर्व समाज की एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का भी दावा किया है. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन भी शोभा यात्रा को लेकर सतर्क हो गया है. दरअसल जिला प्रशासन इसलिए सतर्क हो गया है कि क्योंकि पिछली बार रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान सांप्रदायिक दंगे फैल गए थे. जिसके बाद करौली में कर्फ्यू लगाना पड़ा था.
हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षाःशोभा यात्रा के संयोजक अशोक धाभाई ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम के जन्म उत्सव राम नवमी के अवसर पर करौली शहर में 30 मार्च को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. शोभायात्रा में हाथी घोड़ों के साथ असंख्य झांकियां निकाली जाएंगी. साथ ही शोभायात्रा में शामिल लोगों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि शोभायात्रा रामनवमी के दिन मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई रामस्नेही विद्यालय परिसर में संपन्न होगी. जहां पर विद्वान साधु, संतो के द्वारा भगवान राम की भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष देवीसिंह बदनपुरा, विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, केशर सिंह नरूका, मदन मोहन पचौरी, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.