राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राम नवमी पर करौली शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, अलर्ट मोड में आया जिला प्रशासन - अलर्ट मोड में आया जिला प्रशासन

राम नवमी के अवसर पर करौली शहर में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा. प्रेस कांफ्रेंस में आयोजकों ने 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया है. इस ऐलान के बाद जिले का पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है.

grand procession in karauli city on ram navami
राम नवमी पर करौली शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा

By

Published : Mar 23, 2023, 7:30 PM IST

राम नवमी पर करौली शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा

करौली. जिले में गुरुवार को श्री राम जन्म उत्सव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर 30 मार्च को राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया है. आयोजकों ने शोभायात्रा में सर्व समाज की एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का भी दावा किया है. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन भी शोभा यात्रा को लेकर सतर्क हो गया है. दरअसल जिला प्रशासन इसलिए सतर्क हो गया है कि क्योंकि पिछली बार रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान सांप्रदायिक दंगे फैल गए थे. जिसके बाद करौली में कर्फ्यू लगाना पड़ा था.

हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षाःशोभा यात्रा के संयोजक अशोक धाभाई ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम के जन्म उत्सव राम नवमी के अवसर पर करौली शहर में 30 मार्च को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. शोभायात्रा में हाथी घोड़ों के साथ असंख्य झांकियां निकाली जाएंगी. साथ ही शोभायात्रा में शामिल लोगों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि शोभायात्रा रामनवमी के दिन मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई रामस्नेही विद्यालय परिसर में संपन्न होगी. जहां पर विद्वान साधु, संतो के द्वारा भगवान राम की भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष देवीसिंह बदनपुरा, विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, केशर सिंह नरूका, मदन मोहन पचौरी, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःकरौली में राज्य स्तरीय लक्खी मेला आज से शुरू, कैलादेवी के दर्शन को उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

अलर्ट मोड में पुलिस-प्रशासनःदूसरी ओर हिंदू नव वर्ष पर पिछले साल निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुए संप्रदायिक दंगे के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सभी समुदायों के लोगों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील करी है कि आगामी त्योहारों को सभी धर्मों के लोग भाई-चारे के साथ शांति से मनाएं. पुलिस अधीक्षक नारायण टोकस ने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देकर शांति बनाए रखने की अपील की. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार, सहायक कलेक्टर प्रीति चक सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न समुदायों के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details