राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में छात्र नेताओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य को बर्खास्त करने की रखी मांग - पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य

करौली के राजकीय पीजी कॉलेज के पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को फिर छात्र नेताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. साथ ही पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य की कार्यशैली को लेकर विरोध जताया. छात्रों ने इस संबध में एडीएम को ज्ञापन सौंपा है. छात्र नेता पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.

करौली न्यूज, करौली राजकीय महाविद्यालय, karauli news, karauli latest news, राजकीय पीजी महाविद्यालय, student leaders demonstrated at the collectorate

By

Published : Oct 18, 2019, 10:19 AM IST

करौली.राजकीय पीजी कॉलेज के पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को छात्र नेताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य की कार्यशैली पर विरोध जताया. एडीएम को ज्ञापन सौंपकर पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य को बर्खास्त करने की मांग भी की है.

पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य के खिलाफ छात्र नेताओं का प्रदर्शन

छात्र नेता हाकिम सिंह गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज के पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य लक्ष्मीकांत मीना महाविद्यालय का माहौल खराब कर रहे हैं. उनका कहना रहा कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र ने कुछ तथाकथित छात्रों को लेकर महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया था. जिससे महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के पढ़ाई का माहौल खराब हुआ था. हाकिम सिंह का कहना है कि उनके पास एक ऑडियो भी है, जिसमें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खुलेआम छात्रों के साथ अभ्रदता से पेश आ रहे हैं. इस ऑडियो में पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर और उसके पुत्र का अपहरण और मारपीट करने की धमकी की भी बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि इस प्रकार के कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है.

पढ़ें- करौली में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

इसके साथ ही छात्र नेता ने कहा कि हमने गुरुवार को एडीएम दाताराम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है की 3 दिन के अंदर हमारी मांग नहीं मानी गई तो चक्काजाम कर आंदोलन किया जाएगा. वहीं मामले में एडीएम दाताराम ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का छात्रसंघ पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है. इस दौरान छात्र संघ उपाध्यक्ष सागर शर्मा, संयुक्त सचिव आशीष योगी सहित कॉलेज के छात्र पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details