करौली.राजकीय पीजी कॉलेज के पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को छात्र नेताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य की कार्यशैली पर विरोध जताया. एडीएम को ज्ञापन सौंपकर पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य को बर्खास्त करने की मांग भी की है.
छात्र नेता हाकिम सिंह गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज के पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य लक्ष्मीकांत मीना महाविद्यालय का माहौल खराब कर रहे हैं. उनका कहना रहा कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र ने कुछ तथाकथित छात्रों को लेकर महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया था. जिससे महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के पढ़ाई का माहौल खराब हुआ था. हाकिम सिंह का कहना है कि उनके पास एक ऑडियो भी है, जिसमें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खुलेआम छात्रों के साथ अभ्रदता से पेश आ रहे हैं. इस ऑडियो में पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर और उसके पुत्र का अपहरण और मारपीट करने की धमकी की भी बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि इस प्रकार के कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है.