राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में रन फॉर निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के तहत रैली निकाल दिया निरोगी रहने का संदेश - करौली की खबर

राजस्थान सरकार की एक साल की वर्षगाठ पर शनिवार को करौली के टोडाभीम कस्बे मे रन फॉर निरोगी राजस्थान के तहत रैली का आयोजन हुआ. इस रैली के माध्यम से कस्बे के लोगों को स्वस्थ रहने के लिये संदेश दिया गया.

एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीना, karauli latest news
करौली में आयोजित हुआ रन फॉर निरोगी राजस्थान कार्यक्रम

By

Published : Dec 21, 2019, 8:39 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 8:54 PM IST

करौली.राजस्थान सरकार अपनी एक साल की वर्षगांठ मना रही है. तो दूसरी ओर जिले भर में भी सरकार के एक साल की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रमों के आयोजनों की कड़ी में शनिवार को करौली जिले के टोडाभीम कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपखंड स्तर पर रन फॉर निरोगी राजस्थान के तहत रैली का आयोजन किया गया.

बता दें कि इस रैली को एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में विद्यार्थियों के साथ सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. रैली के माध्यम से कस्बे के लोगों को स्वस्थ रहने के लिये संदेश दिया गया.

करौली में आयोजित हुआ रन फॉर निरोगी राजस्थान कार्यक्रम

एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीना ने कहा की हर व्यक्ति को इस भागदौड़ की जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिये नियमित रुप से व्यायाम, भ्रमण आदि को अपने जीवन मे ढालने की आवश्यकता है. हर व्यक्ति यह संकल्प ले की रोजाना अपने 24 घंटे में से एक घंटा स्वयं के लिए निकाले और स्वस्थ रहें और दूसरों को भी प्रेरित करने की बात कही.

पढ़ें- पर्यटन विकास के लिए धार्मिक और वाइल्ड लाइफ का नया सर्किट विकसित किया जाएगाः मंत्री विश्वेंद्र सिंह

ब्लॉक सीएमएचओ देवीसहाय ने राजस्थान सरकार की ओर से सरकारी अस्पताल में चल रही निःशुल्क दवा और जांच योजनाओं के बारे जानकारी देते हुये सभी लोगों को स्वस्थ रहने के लिये पहला सुख निरोगी काया का संदेश देते हुये योग और भ्रमण कर स्वस्थ रहने की अपील की.

Last Updated : Dec 21, 2019, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details