राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सपा सांसद आजम खान की सदन में बदजुबानी पर महिलाओं में रोष, कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग - SP MP Azam Khan

लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की एक टिप्पणी को लेकर हंगामा मच गया है. आजम खान द्वारा भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ दिए आपत्तिजनक टिप्पणी पर हिंडौन की महिला रोष व्यक्त करते हुए बोलीं धिक्कार है, आजम खान तूने अपनी मां का दूध लजाया.

आजम खान को लेकर महिलाओं में रोष

By

Published : Jul 28, 2019, 9:14 PM IST

करौली.लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की एक टिप्पणी को लेकर हंगामा मच गया है. इस बीच करौली से भी महिलाओं ने सपा सांसद आजम खान की इस टिप्पणी का विरोध किया.

आजम खान को लेकर महिलाओं में रोष

बता दें, सपा सांसद आजम खान ने भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ विवादित बयान दे दिया, जिस पर रमा देवी सहित संसद के सदस्यों ने आपत्ति जताई. जिस समय आजम खान ने टिप्पणी की थी बिहार के शिवहर से सांसद रमा देवी ने उस वक्त स्पीकर की कुर्सी पर बैठी हुई थीं. आजम खान द्वारा भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ दिए आपत्तिजनक टिप्पणी पर हिंडौन की महिला रोष व्यक्त करते हुए बोलीं धिक्कार है, आजम खान तूने अपनी मां का दूध लजाया.

यह भी पढ़ेंःझमाझम बारिश के बाद मौसम हुआ खुशनुमा, तो सावन में नाच उठा मयूर

वहीं, शहरवासी महिला इंद्रादेवी ने बताया कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के सांसद आजम खां ने संसद में भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उसकी मैं घोर निंदा करती हूं. आजम खां को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उधर, शहरवासी महिला पुष्पा धाकड़ ने बताया कि सांसद आजम खान ने एक महिला के खिलाफ जो अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया है, इसके लिए उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इस साथ ही एक और शहरवासी महिला सुधा गोयल ने बताया कि संसद सत्र के दौरान जो बयान आजम खान ने दिया उसकी हम घोर निंदा करते हैं. महिलाओं में आजम खान के बयान के खिलाफ रोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details