करौली.कोराना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति में गरीब बेसहारा और निराश्रितों की मदद के लिये मंगलवार को राउमावि पीईईओ चैनपुर क्षेत्र के शिक्षकों और कार्मिकों की ओर से ग्राम पंचायत के 60 निर्धन, असहाय और जरुरतमंद परिवारों को 60 किट राशन सामग्री, मास्क आदि का वितरण किया गया.
असहाय लोगों को बांटी गई राशन किट राशन सामग्री से भरी हुई गाड़ी को उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार और सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना और कृषि विभाग के उप निदेशक बीडी शर्मा ने जिला कलेक्ट्रेट से चैनपुर के लिए रवाना किया. राशन सामग्री एवं मास्क वितरण तहसीलदार मासलपुर, एसएचओ मासलपुर, जिला शिक्षा अधिकारी भरत लाल मीना, श्रीमती ममता मीना प्रधानाचार्य राउमावि चैनपुर, दिनेश कुमार मीना प्रधानाचार्य राबाउमावि मासलपुर की ओर से किया गया. असहाय लोगों को बांटी गई राशन किट इसी दौरान प्रधानाचार्य ममता मीना की ओर से तहसीलदार, एसएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी, उपस्थित पुलिस स्टाफ और पीईईओ क्षेत्र के समस्त कार्मिकों को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर अधिकारियों ने गरीबों के सहयोगार्थ किए गए कार्य के लिए प्रधानाचार्य ममता मीना और समस्त कार्मिकों की सराहना करते हुए सम्बल और प्रोत्साहन प्रदान किया.
पढ़ें-करौली में किसानों ने मदद को बढ़ाये हाथ, जरूरतमंदों को सौंपा 600 मन अनाज
बता दें कि चैनपुर विद्यालय की ओर से इससे पूर्व भी 40 किट राशन सामग्री का वितरण करवाया जा चुका है. अब तक चैनपुर विद्यालय की ओर से 100 किट राशन सामग्री का वितरण करवाया जा चुका है.