हिण्डौन सिटी (करौली).जिले में हिण्डौन सिटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयुर्वेद विभाग की ओर से रविवार को दस दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ हुआ. भगवान धन्वंतरि की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में अतिथियों ने चिकित्सा की सबसे प्राचीन आयुर्वेद पध्दति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आयुर्वेद विभाग के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में क्षेत्र से काफी संख्या में रोगियों ने अपना पंजीयन कराकर उपचार करवाना शुरू किया.
आयुर्वेद विभाग के पूर्व सहायक निदेशक घनश्याम शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है. जिसमें बबासीर, भगन्दर जैसी बीमारियों का क्षार सूत्र पद्धति से उपचार किया जाता है. बता दें कि क्षार सूत्र आयुर्वेद की सबसे सुलभ पद्धति है, जिसमें रोगियों को उपचार के बाद जीवन पर्यंत लाभ मिलता है.