करौली.शहर मे दिनदहाड़े ठगी करने का एक मामला सामने आया है. जगदम्बा चौराहे के पास रविवार को दो युवकों ने एक महिला को झांसे में फंसाकर लाखों रुपए के आभूषण और 15 सौ रुपए की ठगी कर ली. यह दोनों युवक साधु के वेश में आए थे. ठगी का शिकार होने के बाद महिला ने कोतवाली थाना पुलिस मे शिकायत दर्ज करा दी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
स्टेडियम के पास रहने वाली पीड़िता हेमलता ने बताया कि वो दोपहर में घरेलू सामान के लिए बाजार गई थी. घर लौटते समय उसे जगदम्बा लॉज के पास दो व्यक्ति उसके पास साधु के वेश में आये. उन्होंने मुझसे कहा कि आपके माथे पर नौ रेखा है, आपका भाग्य उदय होने वाला है. लेकिन आपके घर में गृह कलेशों के चक्कर में आपका भाग्य उदय नहीं हो पा रहा है. आप एक कपूर लाएं, हम आपकी समस्या का तुरंत समाधान कर देंगे.