राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिण्डौन सिटी में दस हजार निवेशकों के अटके 50 करोड़ रुपए - करौली

करौली जिले के हिण्डौन सिटी में अधिक ब्याज एवं लाभांश में हिस्सेदारी प्राप्त करने के झांसे में आए आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की स्थानीय शाखा से जुड़े क्षेत्र के 10 हजार निवेशकों के करीब 50 करोड़ से ज्यादा रुपए अटक गए हैं.

करौली में निवेशकों को बड़ा घाटा

By

Published : May 26, 2019, 11:56 PM IST

हिण्डौन सिटी(करौली). निवेश पर अधिक ब्याज एवं लाभांश में हिस्सेदारी का झांसा देकर निवेशकों से अरबों का धन एकत्र करने वाली आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की स्थानीय शाखा से जुड़े क्षेत्र के 10 हजार निवेशकों के करीब 50 करोड़ से ज्यादा रुपए अटक गए हैं. निवेशक सोसायटी कार्यालय एवं सोसायटी के अधिकारी व एजेन्टों के चक्कर काट रहे है. लेकिन उन्हें भुगतान की बात तो दूर, कोई आश्वासन भी नहीं मिल पा रहा है.

करौली में निवेशकों को बड़ा घाटा

हालांकि अभी किसी भी निवेशक ने इस संबंध में थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई हैं. लेकिन भुगतान नहीं मिलने से निराश कई निवेशक कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर चुके हैं. एक दिन पहले शनिवार को जयपुर में एसओजी ने सोसायटी के प्रमुख 11 पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले सोसायटी के संस्थापक मुकेश मोदी को गिरफ्तार किया जा चुका है. ऐसे में सोसायटी में निवेश करने वाले हिण्डौन उपखंड क्षेत्र के निवेशकों को अपने निवेश को लेकर चिंताएं सताने लगी हैं.

कई निवेशकों ने बताया कि स्थानीय शाखा के कर्मचारी जून माह के प्रथम सप्ताह में भुगतान देने का आश्वासन दे रहे थे, लेकिन अब एसओजी की ओर से सोसायटी के प्रमुख पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई किए जाने से हाल ही में भुगतान की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

हिण्डौन में हैं 700 एजेन्ट
उपखंड मुख्यालय पर आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी शाखा की स्थापना जुलाई 2011 में हुई. इस शाखा से करीब 700 एजेन्ट जुड़े हुए हैं. जो निवेशकों से धन संग्रह का कार्य करते हैं. उपखंड क्षेत्र में इस सोसायटी के करीब 10 हजार निवेशक हैं, जिनके करीब 50 करोड़ रुपए सोसायटी में जमा हैं.

अच्छे ब्याज का देते प्रलोभन
इस सोसायटी के एजेन्ट अधिकतर निवेशक को अच्छे ब्याज का प्रलोभन देकर फंसाते थे. एक पीड़ित निवेशक ने बताया कि उसने ढाई लाख रुपए का एफडी के रूप में सोसायटी में निवेश किया. जिस पर उसे 15 प्रतिशत ब्याज देने के लिए कहा गया था, जबकि बैंक और डाकघर में 7 से 8 प्रतिशत से ही ब्याज दिया जाता है. इस सोसायटी से जुड़े एजेन्ट एफडी के साथ मासिक जमा एवं दैनिक जमा का भी कार्य करते थे. इसके अलावा सोसायटी की ओर से लाभांश में हिस्सेदारी के लिए भी निवेश कराया जाता था.

चाय की थड़ी वाले के अटके 6 लाख
हिण्डौन के मोहननगर की रूप कॉलोनी निवासी, रमेश शर्मा स्टेशन रोड पर आदर्श सोसायटी कार्यालय के पास ही चाय की थड़ी चलाते हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों की शादी के लिए सोसायटी में उन्होंने 6 लाख रूपए की एफडी करवाई थी. जिसकी अवधि पूरे हुए एक माह से ज्यादा समय हो गया है. सोसायटी कार्यालय के वह कई चक्कर काट चुका है और एजेन्ट से भी कई बार मिल चुका है, लेकिन कोई भी सही जबाव देने को तैयार नहीं है. उसे भुगतान नहीं मिला तो वह थाने में केस दर्ज कराने को मजबूर होगा.


खराद की दुकान वाले के अटके ढाई लाख
हिण्डौन की शिव कॉलोनी निवासी संदीप कुमार सोसायटी कार्यालय के पास ही खराद की दुकान करते हैं. उन्होंने ढाई लाख रुपए सोसायटी में जमा कराए थे, लेकिन निवेश अवधि पूरी होने पर भी उन्हें भुगतान नहीं मिल रहा है. वे एजेन्ट व सोसायटी कर्मचारियों से कई बार तकादा कर चुके हैं.

अब जयपुर में एसओजी द्वारा शनिवार को 11 पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई के बाद कहा नहीं जा सकता कि सोमवार को सोसायटी का स्थानीय कार्यालय खुलेगा या नहीं. ऐसे में सोसायटी के कार्यालय पर ताला लटकने की नौबत आ गई है और 10 हजार से ज्यादा निवेशकों में चिंता बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details