करौली. नादौती के कुंजेला गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थिति में सोमवार को मौत का मामला सामने आया था. जिसमें मंगलवार सुबह मृतकों के अन्य परिजनों की मौजूदगी में घर पर ही पुलिस ने तीन सदस्यीय चिकित्सकीय बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई.
4 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत प्रथम दृष्टया मृतक युवक ने पत्नी और दो बच्चों को विषाक्त पदार्थ खिलाकर खुद फांसी के फंदे पर लटकने की बात सामने आयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. टोडाभीम डीएसपी कमल प्रसाद ने बताया कि सोमवार शाम को ग्राम पंचायत कुंजेला के सरपंच ने थाने पर सूचना दी कि गांव के महेंद्र महावर के घर में उसका शव फंदे से लटक रहा है. दो बच्चे और पत्नी का शव पास में ही पड़े हुए हैं. शव 2 से 3 दिन पुराने बताए जा रहे हैं.
पढ़ेंः हत्या या खुदकुशी: करौली में एक ही परिवार के 4 लोगों की रहस्यमयी मौत
सूचना पर नादौती थानाधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. जानकारी मिलने पर करौली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र,डीएसपी टोडाभीम, तहसीलदार सहित चिकित्सक दल को लेकर मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया. डीएसपी ने बताया कि मृतक की मां और भाई जयपुर में रहते हैं. मृतक का ससुराल बालघाट इलाके में है. पुलिस की ओर से दोनों जगह सूचना दे दी गई है. मृतक का भाई रात को ही गांव में आ गया था. साथ ही मृतक का ससुराल पक्ष भी सुबह गांव पहुंच गया. परिजनों की ओर से रिपोर्ट दे दी गई है.
प्रथम दृष्टया माना जा रहा आत्महत्या पढ़ेंः इटावा में एक अधेड़ ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी
प्रथम दुष्टता आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. डीएसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में ऐसा लग रहा है कि युवक ने आत्महत्या करने से पहले पत्नी और बच्चों को विषाक्त पदार्थ देकर खुद फांसी के फंदे पर लटक गया है. हालांकि यह अंतिम निर्णय नहीं है. मेडिकल बोर्ड से मौत का जो परिणाम आएगा उस बिंदु पर जांच की जाएगी. इधर एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
मृतक मजदूरी करके परिवार का कर रहा था पालन पोषण
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महेंद्र कोली गरीब था और गांव में ही मजदूरी का काम करता था. पत्नी 8 माह की गर्भवती बताई गई है. घर पर अन्य कोई सदस्य नहीं रहता था. मृतक की मां जयपुर मे भाई के यहां पर रहती थी. सोमवार को मृतक के मकान के आसपास से बदबू आ रही थी. ग्रामीणों ने आबादी के बीच दुर्गंध आने पर सोचा कि कोई जानवर मर गया होगा.
घर पर ही हुआ मृतकों का पोस्टमार्टम पढ़ेंः 75 करोड़ के लोन का झांसा देकर ठग लिए 4 करोड़ रुपए, कारोबारी सहित 3 लोग जयपुर से गिरफ्तार
ग्रामीण दुर्गंध आने वाले स्थान की तलाश में इधर-उधर घूमने लगे तो महेंद्र कोली के मकान के पास से बदबू अधिक महसूस हुई. इस पर मृतक महेंद्र के मकान में ग्रामीण घुसे तो दरवाजे बंद नहीं थे. मकान के एक कमरे में महेंद्र का शव फंदे से लटका हुआ था. कमरे में फर्श पर उसकी पत्नी, 5 साल की बेटी सपना और 2 साल के पुत्र कन्हैया का शव जमीन पर पड़ा था.