राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : तालाब में डूबने से 4 चचेरे भाईयों की मौत...गांव में पसरा मातम

करौली में चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. ग्रामीणों की सहायता से शवों को बहार निकाल लिया गया है.

By

Published : Jun 1, 2019, 4:04 PM IST

4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

करौली. जिले के लांगरा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव में दो भाईयों के चार बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों ने मछली पकड़ने के जाल की सहायता से बच्चों के शवों को देर रात बाहर निकाला गया. मृतक बच्चों के परिवार में मातम पसरा है.

4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

यह दर्दनाक मंजर को देख घटनास्थल पर मौजूद सैंकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुषों के भी आंसू बहने लग गए. इतना ही नहीं लोग इतने भीयभीत हो गए कि उनसे आपस में बाते तक नहीं हो पा रही थी. परिजन बच्चों के शवों को अपने घर ले गए, जहां पर सूचना मिलने पर देर रात पुलिस पहुंची और परिजनों को समझाइस कर बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां शनिवार को बच्चों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. जानकारी मिलने पर करौली एसडीएम मुन्नी देवी यादव अस्पताल में पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.

लांगरा थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि मोनू पुत्र हरविलास उम्र 9 वर्ष, मिट्ठू पुत्र हरविलास 6 वर्ष, कपिल पुत्र वीर सिंह उम्र 9 वर्ष और हिम्मत पुत्र वीर सिंह उम्र 5 वर्ष शुक्रवार शाम को सांकरा गांव के तालाब पर भैंसों को पानी पिलाने गए थे. देर शाम तक भैस घर पहुंच गयी और बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर उनकी परिजनों ने तलाश की तो तालाब किनारे कपड़े मिले. जिस पर तालाब में तलाश शुरू की तो शव बरामद हुए. आज चारों शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details