राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग जीतने के बाद करौली पहुंचे पूर्व मंत्री, की जनसुनवाई - रमेश मीणा का करौली दौरा

पूर्व मंत्री रमेश चंद्र मीणा कोरोना से जंग जीतने के बाद करौली दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी. साथ ही अधिकारियों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.

Ramesh Meena's statement, Ramesh Meena's public hearing
कोरोना से जंग जीतने के बाद करौली पहुंचे पूर्व मंत्री

By

Published : Sep 14, 2020, 9:09 PM IST

करौली. जिले के सपोटरा विधानसभा से विधायक एवं पूर्व मंत्री रमेश चंद्र मीणा कोरोना से जंग जीतने के बाद सोमवार को करौली दौरे पर पहुंचे. जहां पूर्व मंत्री ने सर्किट हाउस में फरियादियों के अभाव अभियोग सुनकर मौके पर अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही जिलों में बदले गए प्रभारी मंत्री के मामले पर कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है. इससे जनता को लाभ मिलेगा और सरकार अच्छा काम करेगी.

कोरोना से जंग जीतने के बाद करौली पहुंचे पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि फरियादियों की जन समस्याओं को सुना है. ज्यादातर मामले बिजली, पानी, सड़क समस्या और पुलिस के कानून व्यवस्था से जुड़े हुए आए हैं, जिनका मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर अधिकारियों से समस्या समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे.

पढ़ें-विधानसभा पूल नए नियम के तहत पायलट सहित तीनों विधायकों को मिल सकती है छूट...पढ़ें और समझें

उन्होंने बताया कि इस समय देश और प्रदेश में कोरोना का माहौल बढ़ता जा रहा है. इसकी बहुत चिन्ता है. सरकार अच्छा काम कर रही है. उसके बाबजूद भी दिन प्रतिदिन ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसके लिए लोगों को सचेत रहने की जरूरत है और सोशल डिस्टेंस के साथ सरकार की गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की बहुत ही आवश्यकता है.

उन्होंने कोरोना पर नियंत्रण करने और जिले में कैसे कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सकता है. इसके लिए लोगों का फीडबैक लेकर अधिकारियों से चर्चा कर समाधान के उपाय करने की बात कही. उन्होंने कहा कि करौली जिला पिछड़ा और गरीब क्षेत्र है. यहां पर ज्यादा से ज्यादा विकास हो, इसको लेकर सरकार को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि करौली में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिल गई है. समय पर इसका काम शुरू हो, अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जाए.

कार्यालयों में अधिकारियों कार्मिकों के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए और जनता की सुनवाई हो. जिले में नया प्रोजेक्ट आए और नए उद्योग विकसित हों, इन सभी प्लानों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार मिले. कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोए, सबको इलाज की पूरी व्यवस्था हो. इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

पढ़ें-बीजेपी सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के संबंध में पूछे प्रश्न

जिलों में प्रभारी मंत्री बदलने के मामले पर पूर्व मंत्री ने बताया कि यह तो एक सतत प्रक्रिया है. प्रभारी मंत्री को चेंज करना मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है. मुख्यमंत्री ने अपने हिसाब से फीडबैक लेकर, क्या बदलाव होना चाहिए. साथ ही मंत्रियों की भी मांग रही होगी, उसी के अनुसार परिवर्तन किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार के माध्यम से जनता तक योजनाएं नीचे धरातल तक कैसे पहुंचे. इसको लेकर परिवर्तन होता रहता है. इससे जनता को लाभ मिलेगा, सरकार एक अच्छा काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details