करौली.जिले में पूर्व मंत्री विधायक रमेश मीणा शुक्रवार को करणपुर मंडरायल क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने करणपुर कस्बे में करणपुर वाली देवी मां के दरबार में धोक लगाकर शांति और खुशहाली की कामना की. इसके बाद उन्होंने टोडा गांव में गुरैया बाबा देवस्थान पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की.
साथ ही विधायक ने मंडरायल के समीप राजस्थान मध्य प्रदेश सीमा पर 125 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे चंबल पुल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, विधायक ने मंडरायल के समीप सैलीवाले हनुमान जी के मंदिर में धोक लगाकर शांति की कामना की. विधायक के करणपुर पहुंचने पर ग्रामीणोंं ने स्वागत किया. जिसके बाद विधायक ने करनपुर वाली देवी माता के दरबार में माता की पूजा अर्चना की और क्षेत्र में शांति खुशहाली की मनौती मांगी.
इसके बाद करणपुर कस्बे में विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. भरपुरा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग की ओर से जबरन चारदीवारी बनाने की शिकायत की. इसके बाद करणपुर में लोगों ने बिजली पानी आदि की समस्याएं रखी. जिस पर विधायक ने समाधान का भरोसा दिया. वहीं, टोडा गांव पहुंचने पर गोरैया बाबा देवस्थान पर विधायक ने बाबा रामबालक दास से आशीर्वाद लिया और उनका स्वागत किया.
उन्होंने प्रमुख तौर पर बकुला नाले पर पुलिया निर्माण और क्षेत्र में बिजली की समस्या समाधान विकास कार्यों का आश्वासन दिया. विधायक ने धार्मिक आयोजनों को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया. साथ ही क्षेत्रवासियों को भाईचारे का संदेश दिया. इस मौके पर विधायक ने केंद्र सरकार के कृषि कानून की आलोचना करते हुए कहा कि यह कानून किसान विरोधी है.