करौली. पूर्व मंत्री रमेश चंद मीणा ने बुधवार को जिला कलेक्टर और एसपी मृदुल कच्छावा को पत्र लिखकर अवैध बजरी परिवहन कराने ओर पद का दुरुपयोग करने के मामले में लांगरा थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पूर्व मंत्री ने ने बताया कि ग्राम पंचायत श्यामपुर के ग्राम वासियों ने उनको मोबाइल पर शिकायत करके बताया कि मंगलवार की रात को लांगरा थाने के थानाधिकारी ने चदेंलीपुरा गांव से पसलीया को जाने वाली सड़क के सहारे पड़ी हुई बजरी को एक ट्रक में भरवाया.
रमेश मीणा ने बताया कि जब उन्होंने इस संबंध में जानकारी की तो गांव वालों की शिकायत सही निकली. खनन विभाग से पता चला है कि उक्त वाहन के लिए मंगलवार का मैं रंजीत बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा रवंन्ना जारी किया गया है. जिसमें नीलामी बजरी स्टॉक नंबर इमरतापुरा से बजरी भरतपुर के लिए भरना अंकित है. बजरी नीलामी संबधी नियमों के अनुसार सफलतम बोलीदाता बजरी को सीधा ही उपयोगिता स्थल पर परिवहन करने के लिए बाध्य है. अन्य स्थान पर ले जाने के लिए अधिकृत नहीं है. नीलामी की गई बजरी का भंडारण के परिवहन की अनुमति नहीं है.