करौली.जिले के मंडरायल कस्बे में मंगलवार को पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक रमेश चंद्र मीणा दौरे पर रहे. इस दौरान पूर्व मंत्री ने तहसील परिसर में इलाके के लोगों की जनसुनवाई कर मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए. लगभग तीन घंटे चली जनसुनवाई में लोगों की ओर से बिजली, पानी, अतिक्रमण पेंशन जैसी समस्याएं लोगों ने पूर्व मंत्री के सामने रखी. इस पर रमेश मीणा ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए.
कांग्रेस के जिला महामंत्री राजेंद्र पंडित ने मंडरायल में मुंसिफ कोर्ट खोलने, चंबल लिफ्ट परियोजना से मंडरायल कस्बे सहित करणपुर तक ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की सुविधा उपलब्ध कराने, मंडरायल करौली मार्ग की बदहाल सड़क मार्ग को बनवाने, सीएचसी में जांच मशीन लगवाने की मांग की.
किसानों ने बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा उदासीनता रवैया अपनाने, सहित बिजली का अधिक बिल देने, पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं देने की विभागीय अधिकारियों पर मनमर्जी करने के आरोप लगाए. इस पर पूर्व मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के आदेश दिए.