राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः खाद्य आपूर्ति मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय का किया उद्घाटन - Food Supply Minister inaugurates

हिण्डौन के राजकीय महाविद्यालय में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीना ने छात्र संघ कार्यालय का विधिवत फीता काटकर उदघाटन किया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर की गई. वहीं इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.

खाद्य आपूर्ति मंत्री, छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया, रमेश मीना ने छात्र संघ कार्यालय, हिण्डौन सिटी में उद्घाटन , rajasthan news, Karauli news
छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

By

Published : Dec 25, 2019, 9:08 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री मेश मीना ने बुधवार को हिण्डौन के राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक भरोसी लाल जाटव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मामू सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

मंत्री रमेश मीना ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर की गई. इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष चेतराम मीना, उपाध्यक्ष अर्जुन जाटव, महासचिव धर्मवीर जाटव, संयुक्त सचिव भारती मीना सहित महाविद्यालय के छात्र छात्रा मौके पर मौजूद रहे.

पढ़ेंः अब भ्रष्ट अधिकारियों की खैर नहीं, समय से पहले ही अधिकारियों और कर्मचारियों को रिटायरमेंट दे रहा रेलवे

मंत्री रमेश मीना ने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढी ने देश की दिशा और दशा बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मंत्री ने छात्राओं को इस शिक्षा के मंदिर में पढाई का वातावरण बनाने के लिये प्रेरित करने के साथ ही शिक्षकों को महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को अच्छे शिक्षा और संस्कार देने की नसीहत भी दी.

मंत्री ने कहा की राज्य सरकार की ओर से प्रदेश और जिलें में शिक्षा के क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण कार्य किये है. सरकार के द्वारा महिलाओं को समानता का अधिकार, महिलाओं को समपत्ति का अधिकार और कक्षा 6 से 12 तक निशुल्क शिक्षा, विभिन्न योजनाओं में स्कूटी वितरण, राजकीय महाविद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों की बढ़ोतरी, बेरोजगार भत्ता में बढोतरी, युपीएससी और आरपीएससी के लिये निशुल्क कोंचिग व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अनेक कार्य किये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details