करौली. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीना इन दिनों करौली के दौरे पर हैं. मंत्री ने सर्किट हाउस में फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनका निस्तारण किया. साथ ही खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने और सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
मंत्री रमेश मीना ने बताया की जिले से आए लोगों की विभिन्न विभागीय समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया. साथ ही विभिन्न विभागों की मिल रही शिकायतों और लापरवाही की समीक्षा भी की गई. अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समयबद्ध रूप से त्वरित निस्तारण करने के आदेश दिए हैं. साथ ही शिकायतों की पुनरावृत्ति नहीं होने के लिए पांबद किया गया है. मीना ने कहा कि अधिकारियों को पात्र व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए.
कुश्ती दंगल कार्यक्रम में की शिरकत