हिंडौन (करौली). खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने हिंडौन पुलिस पर सवाल उठाए हैं. खाद्य मंत्री शुक्रवार को विधायक भरोसी लाल जाटव से उनके आवास पर मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना. बता दें कि गत दिनों विधायक भरोसी लाल पर जानलेवा हमला किया गया था, उसी सिलसिले में खाद्य मंत्री रमेश मीणा उनसे मिलने पहुंचे थे. खाद्य मंत्री ने कहा कि जिले में पुलिस का भ्रष्टचार बढ़ता जा रहा है जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस के साथ ही सभी विभागों में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है. इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी चर्चा करेंगे.
मंत्री ने विधायक भरोसी लाल पर हुए हमले की घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि हमले के दो दिन बाद भी पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है. विधायक पर हुए हमले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस ने अभी तक मामले में पूरा खुलासा नहीं किया है. पुलिस सुराग नहीं लगा पाई कि हमले के पीछे हमलावर का क्या उद्देश था. उसके अन्य साथी कौन थे. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से खुली चर्चा करेंगे और जिले में पुलिस के भ्रष्टाचार मामले की भी शिकायत करेंगे.
पढ़ें:Exclusive: NIMS के चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर से सुनिए किस तरह किया गया 'कोरोनिल' का क्लिनिकल ट्रायल