राजस्थान

rajasthan

विधायक भरोसी लाल जाटव पर हमला का मामला, खाद्य मंत्री ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

By

Published : Jun 27, 2020, 1:41 AM IST

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने हिंडौन पुलिस पर सवाल उठाए हैं. खाद्य मंत्री शुक्रवार को विधायक भरोसी लाल जाटव से उनके आवास पर मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना. खाद्य मंत्री ने कहा कि जिले में पुलिस का भ्रष्टचार बढ़ता जा रहा है जो चिंता का विषय है.

karauli news,  rajasthan news,  Food Minister Ramesh Meena,  Minister Ramesh Meena latest news,  Attack on MLA  Firing on Hindaun MLA,  MLA Bharosi Lal Jatav
विधायक पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस की कार्यशैली पर खाद्य मंत्री ने उठाए सवाल

हिंडौन (करौली). खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने हिंडौन पुलिस पर सवाल उठाए हैं. खाद्य मंत्री शुक्रवार को विधायक भरोसी लाल जाटव से उनके आवास पर मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना. बता दें कि गत दिनों विधायक भरोसी लाल पर जानलेवा हमला किया गया था, उसी सिलसिले में खाद्य मंत्री रमेश मीणा उनसे मिलने पहुंचे थे. खाद्य मंत्री ने कहा कि जिले में पुलिस का भ्रष्टचार बढ़ता जा रहा है जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस के साथ ही सभी विभागों में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है. इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी चर्चा करेंगे.

24 जून को हुआ था विधायक पर हमला

मंत्री ने विधायक भरोसी लाल पर हुए हमले की घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि हमले के दो दिन बाद भी पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है. विधायक पर हुए हमले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस ने अभी तक मामले में पूरा खुलासा नहीं किया है. पुलिस सुराग नहीं लगा पाई कि हमले के पीछे हमलावर का क्या उद्देश था. उसके अन्य साथी कौन थे. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से खुली चर्चा करेंगे और जिले में पुलिस के भ्रष्टाचार मामले की भी शिकायत करेंगे.

पढ़ें:Exclusive: NIMS के चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर से सुनिए किस तरह किया गया 'कोरोनिल' का क्लिनिकल ट्रायल

इस दौरान मंत्री रमेश मीणा ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले में पुलिस की मिलीभगत से अवैध बजरी खनन हो रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा नगर परिषद पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मंत्री रमेश मीणा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गलवान में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा.

विधायक भरोसी लाल पर हमले का मामला

विधायक भरोसी लाल जाटव 24 जून की सुबह निजी आवास पर जनसुनवाई कर रहे थे. इस जनसुनवाई के दौरान उन पर फायरिंग की गई. वहीं फायरिंग में चूक होने के कारण वे बाल-बाल बच गए. 24 जून की सुबह कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू और आमजन के साथ जनसुनवाई कर रहे थे. इस दौरान एकोरासी निवासी धीरज जाट कुछ लोगों के साथ जनसुनवाई में पहुंच गया. जिसके बाद जनसुनवाई के दौरान युवक ने देशी कट्टे से फायरिंग करने का प्रयास किया, जिसमें ट्रिगर दब नहीं पाया और कारतूस नीचे गिर गया. इस घटना को देख अफरा-तफरी मच गई. वहीं, आरोपी के साथ दो अन्य लोग बाइक पर बाहर खडे़ हुए थे. जिसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details