राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में कोहरे का कहर, बेकाबू होकर रोडवेज बस पलटी - Fog havoc in Karauli

पूरा करौली शहर कोहरे की चपेट में है, जिसके चलते वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. घने कोहरे की वजह से रोडवेज बस बेकाबू होकर सड़क से नीचे गड्ढे में चली गई. हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और किसी भी यात्री को चोट नहीं आई.

Fog havoc in Karauli, करौली में कोहरे का कहर, करौली में बस पलटी
कोहरे की धुंध में बस पलटी

By

Published : Jan 5, 2020, 2:10 PM IST

करौली. जिले में सर्दी ने कोहराम मचा दिया है. रविवार को घना कोहरा देखने को मिला .देर रात से ही ओस के साथ कोहरा छाया हुआ था. रविवार को 10 बजे तक पूरा शहर घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटा रहा. घने कोहरे के कारण हिण्डौन शहर के अभय विद्या मंदिर के पास करौली से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई.

कोहरे की धुंध में बस पलटी

बस ड्राइवर की समझ से बड़ा हादसा टलने से बच गया. किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आयी. बस में 40 लोग सफर कर रहे थे. ठंड के चलते लोगों को अलाव तापने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. रविवार का अवकाश होने के कारण ज्यादातर लोग सर्दी से बचाव के उपाय करते नजर आए.

पढ़ें: कोटा: अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी, फिर भी ठंड से कोई राहत नहीं

जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है. वहीं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के विद्यालय का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 4 तक कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details