करौली. जिले के टोडाभीम उपखण्ड क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को एक मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी पीड़िता के परिजनों में से ही बताया जा रहा है. मामले को लेकर पीड़िता की मां ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
थानाधिकारी रामरूप मीना ने बताया कि पीड़िता की मां ने रिपोर्ट में बताया है कि उसकी पांच वर्षीय मासूम बालिका के साथ उसके ही परिवार के एक युवक ने दुष्कर्म किया है. महिला ने बताया कि वह घटना के समय खेतों पर गई हुई थी. इस दौरान घर बालिका अकेली थी.