करौली.राजस्थान केकरौली में निजी अस्पताल भारत हॉस्पिटल में सोमवार को शादी के 7 साल बाद एक प्रसूता ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया था, जो अजूबे से कम नहीं था. बच्चों के जन्म के बाद घर-परिवार में खुशी का माहौल था. वहीं, चिकित्सक भी एक साथ 5 बच्चों की नॉर्मल डिलीवरी कराने के बाद अचंभित थे. लेकिन यह खुशियां चंद घंटों में ही गम के माहौल में तब्दील हो गईं. क्योंकि प्रीमेच्योर होने की वजह से (Five Premature Born Babies Died in Rajasthan) पांचों बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत के बाद प्रसूता के घर पर मातम छा गया है.
यह है पूरा मामला : दरअसल, करौली जिले के गांव पिपरानी निवासी रेशमा शादी के 7 साल बाद पहली बार मां बनी थी. रेशमा ने करौली के एक निजी चिकित्सालय (Five Children Birth Case) भारत हॉस्पिटल में एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया था. निजी हॉस्पिटल चिकित्सक डॉक्टर आशा मीणा ने बताया था कि रेशमा ने दो बालक और 3 बालिकाओं को जन्म दिया. 7 माह के बच्चों को जन्म दिया है. प्रसव के बाद मां की तबीयत ठीक है. हालांकि, बच्चे कमजोर थे, जिन्हें करौली के राजकीय हॉस्पिटल मातृ एवं शिशु इकाई स्थित एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया है.
पढ़ें :अजूबा ! करौली में महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म...दो स्वस्थ, तीन की हुई मौत