राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: सोना लूट की आंशका में फायरिंग, एक घायल...3 गिरफ्तार - Gold smuggling information

जोधपुर के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सिविल ड्रेस में वाहनों की जांच कर रही डीआरआई टीम को लुटेरा समझकर एक गार्ड ने फायर कर दिया. जिससे एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया. पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कार से साढ़े पांच किलो सोना भी जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Gold smuggling information, firing on dri team
सोना लूट की आशंका में फायरिंग

By

Published : Sep 18, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 9:55 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर).जिले के बिलाड़ा थाने के खारिया मीठापुर गांव के पास सिविल ड्रेस में सोना तस्करों को पकड़ने के लिए वाहनों की जांच कर रही डीआरआई पुलिस टीम पर एक व्यापारी के गार्ड ने फायर दिया. जिससे एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को बिलाड़ा ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें-CID ने जिस 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ा, SOG ने उसे क्लीन चिट देकर छोड़ा

क्या है पूरा मामला

शुक्रवार सुबह खारिया-मीठापुर गांव के पास जयपुर से जोधपुर तस्करी का सोना आने की जानकारी मिलने पर डीआरआई की टीम वाहनों की तलाश कर रही थी. इस दौरान जयपुर की तरफ से आती है एक कार को टीम ने रोकना चाहा. जिसमें जोधपुर के व्यापारी का साढ़े 5 किलो सोना, एक हथियारबंद गार्ड और 2 लोग सवार थे. खुद को चारों तरफ से गिरा हुआ देख लुटेरा समझकर गार्ड ने फायर कर दिया, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं, फायरिंग के बाद टीम ने अपना परिचय देते हुए कार को जप्त कर लिया और तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

मामले में 3 गिरफ्तार

जोधपुर ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक सुनिल के पंवार ने बताया कि राजस्व निदेशालय अधिकारी विपिन पाल की ओर से दी रिपोर्ट में बताया कि कुछ सोना तस्करों की ओर से असंवैधानिक तरीके से जयपुर से जोधपुर सोना की खेप लाई जा रही है. जिसकी कार्रवाई के लिए टीम जोधपुर से रवाना हो कर बर पहुंची. सोना तस्करी की सूचना पर बर से एक कार की तलाशी के लिए पीछा कर रुकवाने के प्रयास में कार सवार ने बिलाड़ा थाने के खारिया-मीठापुर गांव के पास टीम पर फायरिंग कर दी.

अधिकारी की ओर से दी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार सवार मनोहर सिंह, बाबूसिंह और रतन कच्छावा जोधपुर निवासी को राज्य कार्य में बाधा और जानलेवा हमला के आरोप में गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

साढ़े पांच किलो सोना भी बरामद

बिलाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 1 पिस्टल, 2 मैगजीन, 9 जिंदा कारतूस और घटनास्थल से फायरिंग का एक खाली खोल बरामद किया है. साथ ही कार से साढ़े पांच किलो सोना जब्त कर अग्रिम अनुसंधान कर रही है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details