बिलाड़ा (जोधपुर).जिले के बिलाड़ा थाने के खारिया मीठापुर गांव के पास सिविल ड्रेस में सोना तस्करों को पकड़ने के लिए वाहनों की जांच कर रही डीआरआई पुलिस टीम पर एक व्यापारी के गार्ड ने फायर दिया. जिससे एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को बिलाड़ा ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया.
पढ़ें-CID ने जिस 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ा, SOG ने उसे क्लीन चिट देकर छोड़ा
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार सुबह खारिया-मीठापुर गांव के पास जयपुर से जोधपुर तस्करी का सोना आने की जानकारी मिलने पर डीआरआई की टीम वाहनों की तलाश कर रही थी. इस दौरान जयपुर की तरफ से आती है एक कार को टीम ने रोकना चाहा. जिसमें जोधपुर के व्यापारी का साढ़े 5 किलो सोना, एक हथियारबंद गार्ड और 2 लोग सवार थे. खुद को चारों तरफ से गिरा हुआ देख लुटेरा समझकर गार्ड ने फायर कर दिया, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं, फायरिंग के बाद टीम ने अपना परिचय देते हुए कार को जप्त कर लिया और तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.