करौली. जिले के टोडाभीम उपखंड अन्तर्गत जिंसी का पुरा में एक युवक पर दिनदहाड़े चार राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और जांच-पड़ताल में जुट गई है. पीड़ित की ओर से थाने मे मामला दर्ज करवाया गया है.
टोडाभीम थानाधिकारी रामरूप मीणा ने बताया कि पीड़ित सौरभ पुत्र बलराम मीना सुबह 11 बजे के लगभग एटीएम से रुपए निकाल कर अपने घर जा रहा था कि एक जीप में सवार आधा दर्जन लोग उसका पीछा करने लगे और रास्ते में उसे टक्कर मारने का भी प्रयास किया गया, लेकिन वह बच गया और अपने घर पहुंचने पर आरोपियों ने उसके ऊपर चार राउंड फायर किए.