करौली. जिले के हिण्डौन सिटी कोतवाली थाना इलाके के जाटव छात्रावास के पास शनिवार एक तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आग की घटना से स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक आग लगने से घरेलू सामान जल गया है.
नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना ने बताया कि सूचना मिली कि मनीष अग्रवाल पुत्र मुरारी लाल झिरना वालों के तीन मंजिला मकान में आग लग गई. जिस पर कोतवाली पुलिस मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन आग लगने के कारणों की कोई जानकारी नहीं मिली सकी. उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर सूचना पर पहुंची दमकल ने थोड़ी देर बाद ही आग पर काबू पा लिया था.