करौली. दीपावली की शाम एक निजी मैरिज गार्डन मे आग लग गई. आग से लाखों का नुकसान होना बताया (Fire broke out in marriage garden in Karauli) जा रहा है. सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं. वहीं, जिला कलेक्टर, एसपी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के तीन बड स्थित एक निजी मैरिज गार्डन में शॉर्ट सर्किट के चलते सोमवार को अचानक से आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में मैरिज गार्डन धू-धू कर जलने लगा.
घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अंकित कुमार, एसपी नारायण टोगस सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
दीपावली की शाम मैरिज गार्डन में लगी आग पढ़ें. Fire in Jaipur : प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, देखें वीडियो
जिला कलेक्टर ने निजी रिसोर्ट मालिक की लापरवाही मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के नगर परिषद आयुक्त नरसी मीणा को निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर अंकित कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही एसपी साहब के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. दो दमकल की गाडियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया. फिलहाल, आग कंट्रोल में है. वहीं, दीपावली की शाम आग लगने से मैरिज गार्डन में लाखों रुपये के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है.