करौली.मिनी वृंदावन नाम से प्रख्यात करौली शहर में इन दिनों फागोत्सव की धूम मची हुई है. विभिन्न मंदिरों सहित आश्रमो में फागोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शनिवार को फागोत्सव मासलपुर तहसील के चैनपुर ब्रह्म ऋषि आश्रम पर धूमधाम से मनाया गया.
चैनपुर का ब्रह्म ऋषि आश्रम शनिवार को होली के गीतों से गूंजमान हुआ. फागोत्सव कार्यक्रम में करौली की मदन मोहन भक्त मंडली चटकना भक्त मंडली की ओर से आश्रम पर होली का कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई. इस अवसर पर हनुमान जी और ठाकुर जी को भोग लगाकर फागोत्सव का शुभारंभ हुआ.
फागोत्सव में मंडलियों की ओर से होली गीतों की प्रस्तुतियां दी गई. कृष्ण भक्ति रस में डूबे होली गीत प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. ढोलक और मजीरा की थाप पर गाती महिलाओं ने जमकर फूलो की होली खेली और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और फाग के गीतों पर जमकर नृत्य कर लोगों की तालियां बटोरी. महिलाओं ने मत मारे पिचकारी मेरी चुनरी भीगे जाएगी, मैं तो होली खेलूं रे रसिया, मत डारे कान्हा होली में रंग मेरी उड़ी रे चुनरिया होली में, होलिया में उड़े रे गुलाल होली गीतों की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर चैनपुर ब्रह्म ऋषि आश्रम के संत भगवान दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
पढ़ें-जालोर में ACB की कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक 7 हजार रिश्वत लेते हुए ट्रैप
बता दें कि करौली शहर ब्रज क्षेत्र से लगा हुआ है और मिनी वृंदावन नाम से प्रख्यात है. इसमें जिले के विभिन्न गायकों और महिला मंडलियों की ओर से होली तक फागोत्सव गीतो की धुम रहती है. प्रमुख मंदिरों सहित आश्रम में फागोत्सव पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.