करौली.जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसका प्रभाव इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी हो रहा है. इसके चलते पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक खुशीराम मीना ने ईटीवी भारत से खास चर्चा की. जिसमें उन्होंने पशुपालकों को अपने पशुओं को ठंड से बचाने की अपील की. और उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए उपाय बताए.
संयुक्त निदेशक ने कहा कि शीतकाल में दिन की अपेक्षा रात्रि के तापमान में अधिक गिरावट हो जाती है. जिससे पशुओं को अपने शरीर का तापमान सामान्य बनाएं रखने में काफी ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है. इसके साथ ही भू सतह ठंडी हो जाने के कारण पशुओं के शरीर में ऊर्जा ह्मस होती रहती है और पशु आराम से बैठकर जुगाली भी नहीं कर पाता है. जिससे पशुओं में उत्पादन व पशु वृद्धि दर घट जाती है.
ऐसे करें देखभाल...
इसके अलावा पशुओं में सर्दी जनित निमोनिया सहित अन्य बीमारियों के शिकार होकर मृत्यु होने तक की भी आंशका बढ़ जाती है. इसके बचाव के लिए पशुपालकों को पशुबाड़े की खिड़कियों पर जूट के पर्दे, फर्श पर पशु का बिछामन सूखा, नरम एवं मूत्र को अवशोषित करने वाला होना चाहिए. साथ ही बिछावन के लिए भूसा,सूखी घास, रेत एवं पुआल का उपयोग कर सकते है.
यह भी पढ़ें : Exclusive: प्रियंका के राजस्थान दौरे पर धीरज गुर्जर की चुप्पी, शिशुओं की मौत को लेकर BJP पर बरसे
पशुबाड़े का निर्माण...