करौली. जिले के मासलपुर इलाके में एक कलयुगी पिता ने शराब के नशे में अपनी 4 साल की मासूम को जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी के भाई द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है.
मामले में मृत बालिका के चाचा ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मासलपुर थाना अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मासलपुर थाना की ग्राम पंचायत नारायणा के गांव मालपुर निवासी जसवंत जाटव ने मामला दर्ज कर बताया कि उसका भाई तेज सिंह जाटव शराब पीकर घर पर आया और घर पर आते ही अपने 4 साल की पुत्री मोनिका को गोद में लेकर जमीन पर पटक दिया. इससे मासूम बालिका बेहोश हो गई. घायल बालिका को उपचार के लिए उसकी भाभी और उसका पुत्र जिला अस्पताल लेकर गए. जहां पर उपचार के दौरान बालिका की मौत हो गई.