करौली. जिले में पिछले 3 दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण सपोटरा उपखंड मुख्यालय की ग्राम पंचायत बगीदा के गांव भागीरथपुरा में बारिश का कहर देखने को मिला. जहां रामचरण गुर्जर का कच्चा घर बारिश के कारण ढह गया. इससे पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया.
ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि भागीरथपुरा में रात को आई मूसलाधार बारिश के कारण रामचरण का कच्चा घर गिर गया. मकान में सो रहे रामचरण गुर्जर (55) और उसकी बेटी निशा (14) की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रामचरण का बेटा दिलखुश (16) इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया.
कच्चे घर के ढहने की आवाज सुनकर पड़ोसी रामचरण के घर पर पहुंचे तो देखा कि तीनों मलबे में दबे हुए हैं. ग्रामीणों ने हल्का पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी को घटना की सूचना दी. इस पर हल्का पटवारी बनवारी लाल मीणा और ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. हादसे में रामचरण और निशा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
घायल दिलखुश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपोटरा में भर्ती करवाया गया. जबकि मृतक रामचरण गुर्जर और निशा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि रामचरण मीणा की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था. परिवार में अब केवल दिलखुश ही बचा है, वह भी गंभीर रूप से घायल है.
घटना की सूचना मिलने पर उपखंड प्रशासन उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा, तहसीलदार विनोद कुमार मीणा, थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा मय पुलिस जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए सरकार से हर संभव आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया.