राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों को रबी की फसल कटाई प्रयोग का दिया गया प्रशिक्षण

गुरुवार को करौली में रबी की फसल कटाई प्रयोग का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इस दौरान प्रशिक्षण में आर्थिक और सांख्यिकी विभाग के अधिकारी सहायक निदेशक ओमप्रकाश मीना ने रबी फसल कटाई प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही पीएम फसल बीमा योजना के अन्तर्गत मास्टर ट्रेनर निलेश कुमार जाटव, गोविन्द जांगिड़ की ओर से सीसीई ऐप के बारे में विस्तार से बताया गया.

करौली की ताजा हिंदी खबरें, Rabi Harvesting Experiment
किसानों को रबी की फसल कटाई प्रयोग का दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Jan 28, 2021, 8:43 PM IST

करौली.जिले में गुरुवार को रबी की फसल कटाई प्रयोग का प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण की अध्यक्षता नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार गुप्ता ने की. इस दौरान आर्थिक और सांख्यिकी विभाग के अधिकारी सहायक निदेशक ओमप्रकाश मीना ने रबी फसल कटाई प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही सरसों की तालिका नं. 1 और 2 और गेंहू, चना की तालिका नं. 2, 3 को 10 फरवरी तक भिजवाने के निर्देश दिए और टीआरएस प्रपत्र को समय पर भरकर भिजवाने के निर्देश दिए.

प्रशिक्षण के दौरान पीएम फसल बीमा योजना के अन्तर्गत मास्टर ट्रेनर निलेश कुमार जाटव, गोविन्द जांगिड़ की ओर से सीसीई ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही एनएनएसओ कोटा से आए वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी महेश चंद मीना की ओर से फसल कटाई और रेन्डम विधि के बारे में जानकारी दी गई.

पढ़ें-करौली : आपातकालीन स्थिति में आर्मी के हेलीकॉप्टर की कैला देवी के जगलों में इमरजेंसी लैंडिंग

प्रशिक्षण में गांवों का चुनाव, खसरा और बटा नंबरों का चुनाव, चुने हुए खसरा या बटा नं. में प्रायोगिक जिन्स पर फसल कटाई के लिए खेत का चुनाव, चुने हुए खेत में निर्धारित प्लाट का निर्धारण, फसल कटाई प्रयोग सीसीई ऐप के माध्यम से कराने की जानकारी और तालिका नं.1 और 2, 3 को भरकर समय पर पहूंचाने सहित अन्य आवश्यक विन्दुओं पर चर्चा की गई. प्रशिक्षण के दौरान सांख्यिकी अधिकारी हीरालाल, सांख्यिकी निरीक्षक बालकृष्ण, सांख्यिकी अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी और कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details