राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः हल्की बारिश से किसानों के खिले चहरे, बोले- फसलों के लिए वरदान साबित होगी

करौली के हिण्डौन सिटी में गुरुवार को अचानक हुई बारिश से जिले सहित कई जगह में सर्दी में इजाफा देखने को मिला, तो वहीं इस बारिश से किसानों के चेहरे खिले नजर आए. किसानों का कहना है कि हल्की बारिश और सर्दी फसलों के लिए वरदान साबित होगी. इससे उन्हें सिंचाई के लिए अलग से व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी.

करौली मौसम बदलाव,  Karauli Hindaun City news
सर्दी की पहली मावठ फसलों के लिए होगी वरदान साबित

By

Published : Nov 29, 2019, 8:32 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). जिले में मौसम बदलने के साथ ही जिले सहित कई जगह ओलों के साथ बारिश हुई. जिसके बाद सर्दी में कुछ इजाफा हुआ. वहीं किसानों के चेहरे खिले नजर आए. इस दौरान किसान रामसिंह का कहना है कि हल्की बारिश और सर्दी फसलों के लिए वरदान साबित होगी. इससे उन्हें सिंचाई के लिए अलग से व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी. साथ ही बिजली और पैसों की भी बचत होगी. बरसात के आने से रबी, गेहूं, सरसों और चना की फसल में फायदा होगा.

सर्दी की पहली मावठ फसलों के लिए होगी वरदान साबित

पढ़ें- तेलंगाना में डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

वहीं कई किसानों का कहा कि कई दिनों से मौसम में नमी थी. गत दिन शाम को हुई अचानक बारिश से खेतों में पानी भर गया. जिससे यह बरसात किसानों के लिए वरदान साबित हुई. वर्तमान में पानी की कमी होने से फसलों की स्थिति खराब है, लेकिन गुरुवार को हुई बारिश से फसल को फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details