करौली. कोरोना वायरस का असर हर क्षेत्र पर पड़ता दिख रहा है. अन्नदाता भी इससे अछूता नहीं रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से किसानों की मुसीबतों में इजाफा हो गया है. किसान गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार है, लेकिन खेत-मजदूर नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र के सैकड़ों बीघा खेत में गेहूं की फसल की कटाई धीमी हो गई है. किसान फसल कटाई से लेकर जींस को मंडियों तक पहुंचाने के लिए परेशान दिखाई दे रहे हैं.
किसानों का कहना है कि, पहले तैयार फसलों की कटाई के लिए मजदूर मिल जाते थे. अब करोना वायरस के संक्रमण के खौफ और लॉकडाउन के कारण मजदूर खेतों में काम करने से कतराने लगे हैं. किसानों को परिवार सहित फसल कटाई करनी पड़ रही है. गेहूं और सरसों की फसल कटाई का काम पूरा होने पर है, लेकिन फसल को बेचने के लिए मंडी तक ले जाने की दिक्कत है.