करौली.क्षेत्र में एक बार फिर किसानों को सरसों की फसल में नुकसान होने के आसार नजर आ रहे है. इलाके में बोई गई सरसों की फसलों पर सफेद रोली लग रहे है. ऐसा मौसम में ठंडक और आसमान में बादल छाए रहने के कारण हो रहा है. जिससे फसल बर्बाद होने की संभावना नजर आ रही है. ऐसे में क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन और सरकार से मुआवजे की मांग की है.
सरसों की फसल के लिए मुआवजे की मांग बता दें, कि इस बार इलाके में अच्छी बरसात होने से सरसों के फसल की बंपर पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन अत्यधिक ठंड और आसमान में बादल छाने के कारण फसलों में सफेद रोली का रोग पनपने लगा है. इससें किसानों की सरसों की फसल संकट में नजर आ रही है. जिसको लेकर किसान खासे परेशान है. ऐसा ज्यादातर सपोटरा इलाके के गांवों में देखने को मिला है.
ये पढ़ेंःकरौलीः शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रिक सिटी के शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
इस बीमारी को लेकर किसानों ने प्रशसन ने मुआवजे की मांग की है. किसानों का कहना है कि इस बार सरसों की फसल पर सफेद रोली का रोग लग गया है. जिससे पुरी फसल खराबे के करीब है. कई जगह पर फसल पुरी तरीका से नष्ट भी हो गई है. ऐसे में किसानों की सरकार से मांग है कि खराबे की गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दिया जाये. जिससे किसान को कुछ राहत मिल सके.
ये पढ़ेंःकरौली : हेलमेट डिपो का शुभारंभ, ID कार्ड दिखाएं और फ्री में हेलमेट लेकर जाएं
कृषि विभाग के उपनिदेशक बी.डी शर्मा ने बताया, कि सपोटरा सहित कई इलाकों में सरसों की फसल में सफेद रोली रोग दिखाई दे रहा है, लेकिन यह कुछ कुछ पौधों पर ही है. वहीं आगे इस रोग के बढ़ने की कोई संभावना नहीं है. जिस पौधे पर सफेद रोली रोग लग गया है, उसकी डाली को काटकर किसान नष्ट कर दें. जिससे और पौधे खराब होने से बच जाएगा.