करौली.जिले के रानोली गांव मे बुधवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में करौली, सवाई माधोपुर ,दौसा, अलवर और जयपुर जिले से हजारों किसान शामिल हुए. महापंचायत में किसानों ने केंद्र सरकार के तीनों कृषि विधायकों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया. इसके साथ ही सात फरवरी को दिल्ली कूच करने का निर्णय भी लिया है.
किसान महापंचायत का संचालन कर रहे मनीराम मीणा खेड़ी, बने सिंह मीणा, रानोली ने बताया कि रानोली गांव में आयोजित पंचायत में कई जिलों के हजारों की संख्या में किसानों ने भाग लिया. किसानों ने केंद्र सरकार की तरफ से पारित तीनों कृषि विधायकों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया. किसान सम्मेलन को सरपंच मानसिंह मीना रानौली, भरत सिंह डागुर सत्य प्रकाश चतुर्वेदी, पिंटू पहाड़ी किसानों ने 6 फरवरी को किसान मोर्चा के समर्थन में 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम और भारत बंद का आव्हान किया है.
ये भी पढ़ें:राजसमंद सीट पर दिवंगत माहेश्वरी की बेटी की दावेदारी के लिए जयपुर दरबार तक लॉबिंग में जुटे नेता