करौली.जिले के बालघाट इलाके मे मंगलवार को खेत जुताई के समय ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया गया. जहां पुलिस की मौजूदगी में शव के पोस्टमार्टम की कारवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बालघाट थाना के मीणा पुरा गांव निवासी किसान सुरेश मीणा अपने के खेत में अपने ही ट्रैक्टर से जमीन जोत रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर अचानक से पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से सुरेश उसके नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार जिस समय ट्रैक्टर पलटा उस समय आसपास कोई नहीं था, इससे काफी देर तक घटना का किसी को पता ही नहीं चला.
पढ़ें-अजमेरः नवजात बच्ची के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम, अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप
घटना के काफी देर बाद खेत के समीप रास्ते से गुजर रहे लोगों को जब खेत में ट्रैक्टर के चारों पहिए ऊपर देखे तो उन्हें दुर्घघटना होने की आशंका हुई. उन्होंने पास जाकर देखा तो घटना की जानकारी हुई. उन्होंने तुरंत गांव वालों को सूचना दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर के नीचे दबे किसान को बाहर निकालकर बालघाट उप स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया. जहां चिकित्सा ने जांच पड़ताल के बाद किसान को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर बालघाट पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम की कारवाई कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.