करौली. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित तंगधार में हुए आतंकी हमले में करौली का वीर सपूत शहीद हो गया. शहीद का पार्थिव शरीर रविवार को पैतृक गांव पहुंचा. जहां गांव के युवाओं ने शहीद की अंतिम यात्रा में भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा, जोगेंद्र तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए.
बता दें कि करौली धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव और जिला एसपी अनिल बेनीवाल ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की. शहीद के पिता रिटायर्ड हवलदार सुरेश सोलंकी ने बताया कि मुझे मेरे बेटे की शहादत पर गर्व है. मेरे पिता सहित हमारी तीन पीढ़ियों ने सेना की सेवा की है. शहीद जोगेंद्र सिंह के बेटे नवीन सोलंकी ने कहा कि उसके पिता ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया है. मेरी भी तमन्ना है कि मैं सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करूं.