राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद जोगेंद्र सिंह को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे - राजस्थान न्यूज

श्रीनगर में शहीद हुए जोगेंद्र सिंह की शव रविवार को उनके पैतृक गांव महूं पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. वहां मौजूद लोगों ने नम आंखों से शहीद को विदाई दी. इस दौरान लोगों ने जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

karauli news, rajasthan news, hindi news
शहीद जोगेंद्र सिंह सोलंकी को नम आंखों से दी विदाई

By

Published : May 4, 2020, 12:09 AM IST

Updated : May 24, 2020, 9:58 PM IST

करौली. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित तंगधार में हुए आतंकी हमले में करौली का वीर सपूत शहीद हो गया. शहीद का पार्थिव शरीर रविवार को पैतृक गांव पहुंचा. जहां गांव के युवाओं ने शहीद की अंतिम यात्रा में भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा, जोगेंद्र तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए.

बता दें कि करौली धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव और जिला एसपी अनिल बेनीवाल ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की. शहीद के पिता रिटायर्ड हवलदार सुरेश सोलंकी ने बताया कि मुझे मेरे बेटे की शहादत पर गर्व है. मेरे पिता सहित हमारी तीन पीढ़ियों ने सेना की सेवा की है. शहीद जोगेंद्र सिंह के बेटे नवीन सोलंकी ने कहा कि उसके पिता ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया है. मेरी भी तमन्ना है कि मैं सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करूं.

पढ़ें-आज जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा शहीद जोगिंदर सिंह सोलंकी की पार्थिव देह

वहीं जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने बताया कि श्रीनगर के तंगधार में आतंकी हमले में करौली जिले के महूं निवासी जोगिंदर सोलंकी शहीद हो गए. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पैतृक गांव महूं में किया गया. शहीद के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details