राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive : अवैध बजरी परिवहन में लिप्त मिला पुलिसकर्मी तो बख्शा नहीं जाएगा : मृदुल कच्छावा - करौली में अवैध बजरी परिवहन

करौली जिले के नए एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा है कि जिले की जनता का विश्वास जीतना उनकी प्राथमिकता है. ईटीवी भारत के बातची में उन्होंने कहा कि जिले को अपराध मुक्त करने के लिए रणनीति से काम किया जाएगा. देखिये ये खास बातचीत...

rajasthan news  करौली न्यूज
मृदुल कच्छावा Exclusive interview पार्ट 1

By

Published : Jul 14, 2020, 4:26 PM IST

करौली. धौलपुर जिले से स्थानांतरित होकर करौली आए नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि जिले में अगर अब अवैध बजरी परिवहन में कोई पुलिसकर्मी लिप्त पाया गया तो उसे बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले को नशे के कारोबार से मुक्त किया जाएगा.

मृदुल कच्छावा Exclusive interview पार्ट 1

धौलपुर जिले में 1 साल से कम समय में ही चंबल के डकैतों और बजरी माफिया का सफाया करने वाले सिंघम के रूप में मृदुल कच्छावा ने अपनी पहचान बनाई है. करौली के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना पदभार संभालने के बाद मृदुल कच्छावा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि धौलपुर जिले में 1 साल काम करने के बाद यह मेरा दूसरा जिला है. अभी मेरा सबसे पहला काम जिले की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना, जिले की भौगोलिक परिस्थिति से परिचित होना और जिले में अपराध की क्या स्थिति है, उसी के अनुसार आगे की रणनीति बनाना है. जिससे जिले की जनता को एक अच्छी पुलिस व्यवस्था देनी है. साथ ही जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाते हुए आमजन का विश्वास जीतना पहली प्राथमिकता रहेगी.

यह भी पढ़ें.वेट एंड वॉच की स्थिति में BJP, कटारिया बोले- पहले देख तो लें...किसके पास कितने विधायक

उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे जिले में नशे की बढ़ रही प्रवृत्ति की जानकारी मिली है. उस पर रोकथाम लगाने के पुलिस के पूरे प्रयास रहेंगे. हम दो तरह से नशे पर रोक लगाने के लिए काम करेंगे. एक तो जो नशे के खरीद-फरोख्त में लिप्त हैं, उनके लिए कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. दूसरा जो नशे की प्रवृत्ति से पीड़ित हैं, उनके लिए जागरूकता अभियान चलाकर नशे की लत को छुड़ाने का प्रयास किया जाएगा.

मृदुल कच्छावा Exclusive interview पार्ट 2

थाने पर आने वाला हर व्यक्ति पुलिस की कार्रवाई से हो संतुष्ट...

कच्छावा ने कहा कि अपराध गोष्ठी के आयोजन के बाद पुलिस मुख्यालय और सरकार के द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं, उनकी पालना करवाने के लिए जिले के सभी थाना अधिकारियों और पुलिस उपाधीक्षक को कहा गया है. सबसे पहली प्राथमिकता हमारी पुलिस व्यवहार को लेकर है. पुलिस व्यवहार में सुधार हो, जो भी पीड़ित व्यक्ति या फरियादी थाने पर आता है उसे न्याय मिले. उससे अच्छी तरीके से बातचीत की जाए और थाने पर आने वाला हर व्यक्ति पुलिस के व्यवहार व कार्रवाई से संतुष्ट हो, यह हमारी प्राथमिकता रहेगी.

करौली जिला हो अवैध मादक पदार्थ व स्मैक के नशे से मुक्त...

उन्होंने कहा कि स्मैक के नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए जिले की पुलिस स्मैक की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ कानूनी दंडात्मक कार्रवाई करेगी. साथ ही नशे की लत से पीड़ित लोगों के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी. यही कोशिश रहेगी कि करौली जिला अवैध मादक पदार्थ स्मैक के नशे से मुक्त हो.

अवैध बजरी परिवहन में पुलिस की मिलीभगत नहीं की जाएगी बर्दाश्त...

जिले में पनप रहे अवैध बजरी खनन के मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले की भौगोलिक स्थिति को देखकर अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए बेहतर रणनीति बनाई जाएगी. अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए जल्द ही टीम का गठन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें.Exclusive: कोरोना से मौत का डेथ ऑडिट, कई चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध बजरी खनन पर पहले जो आरोप जिले की पुलिस पर लगे हैं, उसके लिए सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी जा चुकी हैं. अब जिले के किसी भी थाने की या किसी पुलिसकर्मी की अवैध बजरी परिवहन में किसी अन्य कार्य में संलिप्तता या मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लोगों को किया जा रहा जागरूक...

कच्छावा ने आगे बताया कि परिवहन विभाग ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नए जुर्माना का प्रावधान किया गया है. उसे फिलहाल हम लागू नहीं कर रहे हैं. उसके लिए पहले जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में पुलिस अधिकारी जनता को नए चालान राशि के बारे में बता रहे हैं.

लोगों को बताया जाएगा कि पहले हेलमेट नहीं पहनने पर केवल 100 रुपये का चालन होता था लेकिन नए जुर्माना राशि के अनुसार 1 हजार रुपए का चालान किया जाएगा. जिले में एक निश्चित तारीख तय करने के बाद ही लोगों से नई जुर्माना राशि वसूल की जाएगी.

यह भी पढ़ें.Exclusive : प्रदेश सरकार में जो भी होगा, कांग्रेस की वजह से होगा: कटारिया

कोरोना संकट मे आमजन की नजरों मे सुधरी पुलिस की छवि...

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि पुलिस ने इस कोरोना काल के समय में बहुत ही अच्छा कार्य किया है. लोगों की नजर में पुलिस की छवि में जबरदस्त सुधार हुआ है. जवानों ने दिन-रात अपनी ड्यूटी करके मेहनत की है. वहीं, एसपी ने आमजन से कोरोना संक्रमण के दौरान सभी नियमों की पालना करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details