करौली. धौलपुर जिले से स्थानांतरित होकर करौली आए नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि जिले में अगर अब अवैध बजरी परिवहन में कोई पुलिसकर्मी लिप्त पाया गया तो उसे बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले को नशे के कारोबार से मुक्त किया जाएगा.
धौलपुर जिले में 1 साल से कम समय में ही चंबल के डकैतों और बजरी माफिया का सफाया करने वाले सिंघम के रूप में मृदुल कच्छावा ने अपनी पहचान बनाई है. करौली के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना पदभार संभालने के बाद मृदुल कच्छावा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि धौलपुर जिले में 1 साल काम करने के बाद यह मेरा दूसरा जिला है. अभी मेरा सबसे पहला काम जिले की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना, जिले की भौगोलिक परिस्थिति से परिचित होना और जिले में अपराध की क्या स्थिति है, उसी के अनुसार आगे की रणनीति बनाना है. जिससे जिले की जनता को एक अच्छी पुलिस व्यवस्था देनी है. साथ ही जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाते हुए आमजन का विश्वास जीतना पहली प्राथमिकता रहेगी.
यह भी पढ़ें.वेट एंड वॉच की स्थिति में BJP, कटारिया बोले- पहले देख तो लें...किसके पास कितने विधायक
उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे जिले में नशे की बढ़ रही प्रवृत्ति की जानकारी मिली है. उस पर रोकथाम लगाने के पुलिस के पूरे प्रयास रहेंगे. हम दो तरह से नशे पर रोक लगाने के लिए काम करेंगे. एक तो जो नशे के खरीद-फरोख्त में लिप्त हैं, उनके लिए कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. दूसरा जो नशे की प्रवृत्ति से पीड़ित हैं, उनके लिए जागरूकता अभियान चलाकर नशे की लत को छुड़ाने का प्रयास किया जाएगा.
थाने पर आने वाला हर व्यक्ति पुलिस की कार्रवाई से हो संतुष्ट...
कच्छावा ने कहा कि अपराध गोष्ठी के आयोजन के बाद पुलिस मुख्यालय और सरकार के द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं, उनकी पालना करवाने के लिए जिले के सभी थाना अधिकारियों और पुलिस उपाधीक्षक को कहा गया है. सबसे पहली प्राथमिकता हमारी पुलिस व्यवहार को लेकर है. पुलिस व्यवहार में सुधार हो, जो भी पीड़ित व्यक्ति या फरियादी थाने पर आता है उसे न्याय मिले. उससे अच्छी तरीके से बातचीत की जाए और थाने पर आने वाला हर व्यक्ति पुलिस के व्यवहार व कार्रवाई से संतुष्ट हो, यह हमारी प्राथमिकता रहेगी.
करौली जिला हो अवैध मादक पदार्थ व स्मैक के नशे से मुक्त...
उन्होंने कहा कि स्मैक के नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए जिले की पुलिस स्मैक की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ कानूनी दंडात्मक कार्रवाई करेगी. साथ ही नशे की लत से पीड़ित लोगों के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी. यही कोशिश रहेगी कि करौली जिला अवैध मादक पदार्थ स्मैक के नशे से मुक्त हो.
अवैध बजरी परिवहन में पुलिस की मिलीभगत नहीं की जाएगी बर्दाश्त...