राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में 101 युवाओं का हुआ चयन - जॉब

करौली में कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 101 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में जॉब के लिए चयनित किया गया. शिविर के दौरान कंपनियों की ओर से चयनित किए गए युवाओं के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिली.

Participated young people for job

By

Published : Jul 30, 2019, 10:04 PM IST

करौली.कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना केन्द्र के टाउन हॉल में मंगलवार को एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में शामिल होने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में युवा रोजगार की उम्मीद को लेकर करौली पहुंचे. इस दौरान शिविर में जिले भर के101 युवाओं का विभिन्न कंपनियों में जॉब के लिए चयन हुआ.

पढ़े:जिला कलेक्टर के नाम अतिक्रमण के खिलाफ SDM को ज्ञापन सौंप कर किया प्रदर्शन

इस शिविर में 10वीं एंव 12वीं पास छात्रों को ही बुलाया गया था. जिसमें 35 साल से कम युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड एवं सेल्स एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए चुना गया. जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया.

युवाओं के लिए हुआ कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का हुआ आयोजन

इस शिविर को लेकर युवाओं को रोजगार को लेकर काफी उम्मीदें थी. जिनमें से करीब 101 युवाओं को अलग-अलग कंपनियों में रोजगार के लिए चयनित किया गया. इसके बाद चयनित युवाओं के चेहरे पर खुशी नजर आई. इस दौरान शिविर में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, रोजगार अधिकारी जगदीश नारायण निर्वाण समेत संबधित विभागों के अधिकारी और जिले के विभिन्न स्थानों से आए युवक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details