राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : अचानक बदला मौसम का मिजाज, बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश

करौली में सोमवार शाम को अचानक बदला मौसम का मिजाज गर्मी और उसम से परेशान लोगों के लिए राहत लेकर आया. यहां शाम को अचानक आसमान में काले बादल छा गए. कुछ ही देर बाद बारिश का दौर शुरू हो गया. जिससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली.

करौली में शाम को हुई बारिश

By

Published : Jun 24, 2019, 9:11 PM IST

करौली. शहर में सोमवार शाम अचानक आसमान में काले बादल छा गए. बादलों की तेज गड़गड़ाहट और हवाओं के झोंकों के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई. वहीं बारिश के बाद बीते दिनों से पड़ रही तेज गर्मी व उमस से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली.

करौली में शाम को हुई बारिश

दरअसल, सोमवार शाम करौली शहर के मौसम का अचानक मिजाज बदला. कुछ ही देर में आसमान में काले बादल छाने लगे और बिजली की तेज गड़गड़ाहट का दौर शुरू हो गया. इसी बीच तेज हवा के झोंके चलने लगे और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश होने से जहां तापमान में गिरावट आई तो वहीं बीते दिनों से पड़ रही तेज गर्मी व उमस से परेशान लोगों को बारिश से हल्की राहत मिली.

बारिश का दौर शुरू होते ही छोटे बच्चे बारिश में नहाते नजर आए. वहीं बारिश होने से किसानों के चेहरे पर भी खुशी की लहर देखने को मिली. बीते सप्ताह हुई बारिश के बाद जहां किसानों ने अपने खेतों को बुवाई प्रारंभ कर दी थी. वहीं दूसरी ओर बारिश नहीं होने से जहां किसानों को बीज खराब होने की चिंता सता रही थी. इसी बीच सोमवार शाम बारिश होने से किसानों के माथे की चिंता की लकीरें उनके चेहरे पर मुस्कान में बदली हुई नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details