करौली.बहुजन समाज पार्टी के राजस्थान प्रभारी एडवोकेट अमर सिंह बंशीवाल ने Etv Bharat से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी राजस्थान के 11 जिलों की नगर परिषद और नगर पालिका के वार्डों में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में हिंडौन, टोडाभीम और करौली नगर परिषद में भी बहुजन समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी. प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस और बीजेपी, की नीतियां जनविरोधी हैं, जिन क्षेत्रों मे अभी तक विकास नहीं हुआ है. उन नीतियों को बहुजन समाजवादी पार्टी जनता के सामने लाएगी और उसी के आधार पर बहुजन समाजवादी पार्टी सभी जगह पर चुनाव जीतेगी.
प्रभारी ने बताया कि इस बार बहुजन समाजवादी पार्टी ईमानदार, मेहनती और समर्पित कार्यकताओं को पूरा मौका दे रही है. साथ बहुजन समाजवादी पार्टी राजस्थान में मजबूती के साथ तीसरी ताकत के रूप में उभर रही है. वैसे विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2008, 2013 और 2018 का जो आंकड़ा रहा है. साढे 29 लाख वोट बहुजन समाजवादी पार्टी को मिले हैं. 53 विधायकों की सीट पर 10 जिलों में 6 विधायक जीते है. 8 फीसदी वोट लाने में बहुजन समाजवादी पार्टी सफल रही है. पार्टी का मानना है कि अगर 4 प्रतिशत वोट बहुजन समाजवादी पार्टी बढ़ाती है तो 28-30 विधायक बहुजन समाजवादी जीतती है. 2 प्रतिशत वोट भी पार्टी बढ़ाती है तो 18-20 विधायक जीतते हैं. लेकिन इस बार बहुजन समाजवादी पार्टी ने लक्ष्य बना लिया है कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी तीन साल तक इतनी मेहनत और तैयारियां करेंगे कि 60 सीटों पर बहुजन समाजवादी पार्टी के विधायक का कब्जा होगा. कांग्रेस और बीजेपी को सत्ता से दूर करके बहुजन समाजवादी पार्टी का मुख्यमंत्री बनाएंगे.
राजस्थान प्रभारी ने बताया कि बहुजन समाजवादी पार्टी एकजुट हैं और एकजुट होकर काम कर रहे हैं. पार्टी में कोई भी अंतरकलह: नहीं है. सबको साथ लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी चल रही है. क्योंकि बहुजन समाजवादी पार्टी कैटराइज पार्टी है. संत, गुरु और महापुरुषों के मिशन में बहुजन समाजवादी पार्टी विश्वास करती है, मोमेंट आंदोलन का विश्वास रखती है और मानवता इंसानियत की बात को बढ़ा रही है.