करौली.भरतपुर जिले के पीलूपुरा के पास अड्डा गांव मे शनिवार को एमबीसी आरक्षण मे आ रही रूकावट को दूर करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर होने वाली गुर्जर महापंचायत से पहले सीएम अशोक गहलोत की तरफ से वार्ता का प्रस्ताव लेकर आईएएस नीरज के पवन शनिवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के घर पहुंचे. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला सहित गुर्जर नेताओं से वार्ता की.
इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कर्नल बैंसला के पुत्र विजय बैंसला ने कहा कि सरकार की मंशा साफ नहीं है. उन्होंने कहा जो निश्चित काम होने वाला है, वही होगा. उन्होंने कहा कि महापंचायत अपने नीयत समय पर अड्डा गांव में होगी. उन्होंने सरकार के प्रस्ताव पर कहा कि शुक्रवार शाम को सरकार के नुमाइंदे आए थे, लेकिन ठोस बात कुछ मिली नहीं. इसलिए सभी कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में पंचायत में जा रहे हैं.
पढ़ें-गुर्जर महापंचायत UPDATE: गुर्जर महापंचायत स्थल पर पहुंचे कर्नल किरोड़ी सिंह बेंसला
'आंदोलन होगा या नहीं, यह महापंचायत में तय होगा'
विजय बैंसला गुर्जर समाज की ओर से आंदोलन करने की बात पर कहा कि आंदोलन होगा या नहीं, यह महापंचायत में समाज तय करेगा. लेकिन समाज जो तय करेगा वो सरकार की बनाई हुई बुनियादों के ऊपर तय करेगा उससे पहले नहीं. प्रस्ताव पर सहमति के मामले पर विजय बैंसला ने कहा कि हमारा कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज की सिर्फ वही मांगें है, जो फरवरी 2019 से चली आ रही है. उन मांगों में कोई बदलाव नहीं है.