राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019 : करौली महाविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया हुई पूरी - Government PG College

करौली के राजकीय पीजी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रत्याशियों ने नामांकन भरे. नामांकन भरने के दौरान प्रत्याशियों के समर्थक साथ रहे. नामांकन को लेकर पुलिस प्रशासन भी सजग नजर आया.

करौली न्यूज, नामांकन,राजकीय पीजी महाविद्यालय , छात्रसंघ चुनाव ,Karauli News, Enrollment, Government PG College, Students' Union Election,

By

Published : Aug 22, 2019, 8:52 PM IST

करौली.जिले के राजकीय पीजी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रत्याशियों ने नामांकन भरे. नामांकन का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रखा गया था. इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थक भी खुश नजर आए. बचा दें कि इस दौरान कॉलेज परिसर में पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे.

करौली महाविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया हुई पूरी

करौली राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशीयों ने नामांकन भरा है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर 5 प्रत्याशियों ने ,महासचिव पद पर 3 प्रत्याशियों ने और सयुंक्त सचिव पद पर 5 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. कॉलेज प्राचार्य लक्ष्मीकांत मीणा ने बताया कि नामांकन 23 अगस्त को जांच और वापसी के पश्चात प्रत्याक्षियों के नाम की घोषणा होगी .

प्राचार्य ने बताया कि 27 अगस्त को मतदान होगा और 28 अगस्त को मतगणना के बाद विजय प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. इसके बाद इसी दिन विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी. प्राचार्य ने बताया कि शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए कॉलेज परिसर में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और कानून का उल्लंघन करने वालों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा.

यह भी पढे़ं : राजस्थान : मतदाता सूचियों में सुधार के लिए 1 सितंबर से शुरू होगा सत्यापन का काम

राजकीय कन्या महाविद्यालय में भी भरे गए नामांकन

राजकीय कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशीयों ने नामांकन भरा, उपाध्यक्ष पद पर 3 प्रत्याशियों ने, महासचिव पद पर 2 प्रत्याशियों ने और सयुंक्त सचिव पद पर 2 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य ऋषिकेश मीणा ने बताया कि 3 बजे तक चारों पदों पर 9 प्रत्याशियों के नामांकन आए हैं.

वहीं जिले के सपोटरा उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए 2 ने नामांकन भरा है. उपाध्यक्ष, महासचिव,संयुक्त सचिव के लिए एक एक उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details