राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः एनजीटी के निर्देश पर कैलादेवी में गुरुवार को हटाया जाएगा अतिक्रमण, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम - Encroachment will be removed on Thursday at Aasthadham Kailadevi

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल के निर्देशों की पालना में गुरुवार को प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से उत्तर भारत के प्रसिद्ध कैलादेवी आस्थाधाम स्थित नालों एवं कालीसिल नदी साईट पर चिन्हित स्थाई और अस्थाई प्रकृति के अतिक्रमणों को हटवाने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.

आस्थाधाम कैलादेवी में गुरुवार को हटाया जाएगा अतिक्रमण , Encroachment will be removed on Thursday at Aasthadham Kailadevi
आस्थाधाम कैलादेवी में गुरुवार को हटाया जाएगा अतिक्रमण

By

Published : Dec 4, 2019, 8:36 PM IST

करौली.नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल के निर्देशों की पालना में 5 दिसंबर को प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से उत्तर भारत के प्रसिद्ध कैलादेवी आस्थाधाम स्थित नालों और कालीसिल नदी साईट पर चिन्हित स्थाई और अस्थाई प्रकृति के अतिक्रमणों को हटवाने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिकारियों को मौके पर ही मौजूद रहने के साथ पल-पल की रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश भी दिए हैं.

आस्थाधाम कैलादेवी में गुरुवार को हटाया जाएगा अतिक्रमण

जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भोपाल के निर्देशों की पालना में गुरुवार को प्रसिद्ध आस्था धाम कैलादेवी में से कालीसिल नदी और नालों के पास हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने तो नोटिस के बाद से ही अतिक्रमण हटाना चालू कर दिया है, लेकिन जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है उनका अतिक्रमण हटवाया जाएगा. वहीं, अतिक्रमण हटाने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. इसके लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.

पढ़ें- सपोटरा के छात्रावास का औचक निरीक्षण, गड़बड़ी मिलने पर वार्डन और रसोइया को हटाने की कार्रवाई

मोहन लाल यादव ने बताया कि कालीसिल नदी के किनारे जाल एवं बैरिकेटिंग भी कराया गया है. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह 7ः30 बजे से शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है. यादव ने बताया कि अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान गोताखोरों की एक टीम मय सामान के लाईफ जैकेट, टयूब्स, रस्सा, नाव आदि के साथ मौजूद रहेगी.

जिला कलेक्टर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों और कार्मिकों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टैंकर की व्यवस्था की गई है. साथ ही किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचाव के लिए 2 फायर बिग्रेड, एक एम्बुलेंस, आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण, दवाई एवं कैलादेवी चिकित्सालय में सभी प्रकार की समूचित व्यवस्थाएं रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details