राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : आपातकालीन स्थिति में आर्मी के हेलीकॉप्टर की कैला देवी के जगलों में इमरजेंसी लैंडिंग - कैला देवी पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह

करौली के कैला देवी के जंगलों में गुरुवार को आर्मी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके कारण हेलीकॉप्टर की लैंडिग करवाई गई. जिसके बाद घटना की जानकारी कैला देवी डीएसपी पुलिस बल और इंजीनियरों को दी गई. जिसके बाद इंजीनियरों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आर्मी के हेलीकॉप्टर को ठीक कर वापस मध्य प्रदेश के लिए रवाना किया.

करौली की ताजा हिंदी खबरें, आर्मी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी, Emergency landing of helicopter
आर्मी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण कैला देवी के जंगलों में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Jan 28, 2021, 7:05 PM IST

करौली.जिले के कैला देवी के जंगल में गुरुवार दोपहर को तकनीकी खराबी के कारण सेना के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसमें सेना के पायलट और जवान सवार थे, सभी सुरक्षित उतर गए. ये हेलीकॉप्टर जयपुर से झांसी मध्य प्रदेश जा रहा था.

आर्मी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण कैला देवी के जंगलों में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

हेलीकॉप्टर लैंडिंग की सूचना पाते ही कैला देवी डीएसपी पुलिस बल के साथ जंगल मे पहुंचे. उन्होंने सेना के अधिकारियों से वार्ता की. उसके बाद हेलीकॉप्टर के इंजीनियर जयपुर से मौके पर पहुंचे और इंजीनियरों ने हेलीकॉप्टर को ठीक कर झांसी के लिए रवाना किया. बता दें कि हेलिकॉप्टर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए जिन्हें दूर रखने के लिए पुलिस के जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

कैला देवी पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि आर्मी के हेलीकॉप्टर में अचानक कैला देवी के जंगलों के पास तकनीकी खराबी आ गई, जिसे कस्बे में मंदिर ट्रस्ट के स्कूल के पास में उतारा गया. डीएसपी ने बताया कि आर्मी हेलीकॉप्टर जयपुर से झांसी के लिए जा रहा था, जिसमें अचानक से तकनीकी खराबी आ गई. सैन्य हेलीकाप्टर को कैला देवी में ही लैंडिंग देनी पड़ी.

आर्मी के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान: CMHO समेत आला अधिकारियों ने लगवाया टीका

हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को जांच करने के लिए दूसरे हेलीकॉप्टर से इंजीनियरों ने आकर तकनीकी खराबी को सुधारा, उसके बाद दोनों हेलीकॉप्टरों ने कैला देवी से रवानगी ली. पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी से कोई भी अप्रिय घटना होने से बच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details