करौली.विद्युत विभाग में उपभोक्ता के फरियाद लेकर जाने पर सुनवाई न करने की घटना आए दिन सामने आती हैं. इन घटनाओं से दो-चार होने के बाद अब अब विद्युत विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं से गाली-गलौज और मारपीट तक करने लगे हैं.
समस्या लेकर गए उपभोक्ता से की गाली-गलौज बता दें कि ऐसा ही एक मामला करौली जिला मुख्यालय से सामने आया है. यहां पावर हाउस में अपनी विद्युत बिल संबंधित समस्या लेकर गए युवक को विभाग के एक कर्मचारी ने समस्या का समाधान करने की बजाय अभद्रता कर डाली. उपभोक्ता ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन सौंपकर संबधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर परिजनों के साथ धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें:दौसा : परिवहन विभाग के कर्मचारी का अवैध वसूली का Video Viral
क्या था मामला?
बीते दिन सोमवार को पावर हाउस में कुछ उपभोक्ता अपनी बिल संबंधी समस्या लेकर कार्मिक के पास पहुंचे. वहां उपस्थित एकाउंटेंट लेखराज मीणा से जब अपनी समस्या का समाधान जानना चाहा तो कार्मिक ने बताने से मना कर दिया और उपभोक्ताओं से जमकर गाली-गलौज करने लगा. इतना ही नहीं उपभोक्ताओं को पकड़कर कार्यालय से बाहर निकाला और अन्य उपभोक्ता से भी अभ्रदता से पेश आया. उपभोक्ता ने जब घटित हो रहे मामले की वीडियो बनाई तो उस पर कार्यालय में रखा सामान फेंककर मारने लगा और दोबारा समस्या लेकर नहीं आने की धमकी दी.
यह भी पढ़ें:झालावाड़: महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को जूतों की माला पहनाकर घुमाया, वीडियो वायरल
पीड़ित उपभोक्ता सौरभ ने बताया कि वह अन्य उपभोक्ताओं की भांति बिल संबंधित समस्या लेकर एकाउंटेंट लेखराज मीणा के पास गया. जब लेखराज को समस्या से अवगत कराया तो उसने जानकारी देने से मना कर दिया. वहीं अन्य उपभोक्ताओं को भी उसने जानकारी नहीं दी और सभी से अभद्र व्यवहार करने लगा. लेकिन जब उससे दोबारा पूछा तो वह भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया.
वहीं विद्युत बिल भी फाड़कर फेक दिया. इसी दौरान एक अन्य उपभोक्ता ने जब घटना की वीडियो बनाई तो वह उस पर भी भड़क गया और मारपीट करने पर उतारू हो गया. पीड़ित ने बताया कि जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन सौपकर कार्मिक के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है. अन्यथा वह परिजनों के साथ आंदोलन करने को मजबूर होगा. इधर, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अभी मामले की जानकारी मिली है. क्या मामला है, जांच करवाई जा रही है.