राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: विद्युत तकनीकी कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

करौली के टोडाभीम उपखंड में स्थित 33 केवी फीडर पर कार्यरत तकनीकी सहायक शिवकेश मीणा को एपीओ करने के विरोध में मंगलवार को कर्मचारियों की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया. कर्मचारियों की मांग है कि जब तक एपीओ कर्मचारी को वापस उसी स्थान पर नहीं लगाया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा.

करौली की खबर, Karauli news
करौली की खबर, Karauli news

By

Published : Dec 17, 2019, 10:29 PM IST

करौली. जिले के टोडाभीम उपखंड अन्तर्गत ग्राम सादपुरा में स्थित 33 केवी फीडर पर कार्यरत तकनीकी सहायक शिवकेश मीणा को एपीओ करने के विरोध में मंगलवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया. यह प्रदर्शन राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन हिंडौन खंड के बैनर तले ब्लॉक क्षेत्र के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर कस्बे के सहायक अभियंता कार्यालय परिसर में प्रारम्भ किया गया.

विद्युत तकनीकी कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि तकनीकी सहायक शिवकेश मीना बीते 4 माह से सादपुरा 33 केवी फीडर पर कार्यरत था और उसके की ओर से पूर्ण ईमानदारी से निगम हित में कार्य करते हुए फीडर का घाटा 15 प्रतिशत से कम किया गया था. साथ ही 11 उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन भी दिलवाए थे.उसके बावजूद भी बिना किसी कारण बताए राजनीतिक दबाव बनाकर विद्युत कर्मचारी शिवकेश मीना को एपीओ कर करौली जिले के टोडाभीम सब डिवीजन से हटाकर भरतपुर लगा दिया गया, जो न्याय संगत नहीं है.

पढ़ें - करौलीः गहलोत सरकार के 1 साल के जश्न के विरोध में भाजपाइयों ने निकाली रैली

कर्मचारियों ने बताया कि साल 2018 में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें 33 केवी जीएसएस पर ठेकेदार के कर्मचारी शराब पार्टी कर रहे थे और उस वीडियो को मनगढ़ंत बनाकर बेवजह हमारे इस कर्मचारी पर आरोप लगाकर उसको एपीओ किया गया है. जबकि इस कर्मचारी का उस जीएसएस से कोई लेना देना नहीं है. ना ही वीडियो में कर्मचारी का फोटो है. प्रकरण को लेकर कर्मचारी यूनियन संघ की ओर से उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है. लेकिन उच्चाधिकारियों की ओर से कर्मचारी को वापस उसी स्थान पर नहीं लगाया गया है. इस पर उच्चाधिकारियों की ओर से की गई कर्मचारी की उपेक्षा से आक्रोशित सभी कर्मचारी ने कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये.

पढ़ें- करौलीः गहलोत सरकार के एक साल के विरोध में भाजपाई, पांच घंटे का सांकेतिक उपवास रखकर जताया विरोध

कर्मचारी यूनियन संघ ने बताया कि जब तक कर्मचारी को फिर से अपने उसी कार्य स्थान पर नहीं लगाया जाएगा, तब तक सभी कर्मचारी टूल डाउन हड़ताल पर रहेंगे. इसके साथ ही उनका यह धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा. कर्मचारियों की ओर से दिए जा रहे धरने को लेकर सहायक अभियंता मुकेश मीना ने बताया कि धरने में विभाग के सभी कर्मचारी शामिल नहीं हैं. मात्र 10-12 कर्मचारी ही विभाग के कर्मचारी शिवकेश मीना को एपीओ किए जाने का विरोध कर रहे हैं. जबकि शिवकेश मीना को विभागीय जांच के तहत एपीओ किया गया है. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. धरने पर बैठे कर्मचारियों की अनुपस्थिति लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details