राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: कड़ी सुरक्षा के बीच मोंगेपुरा उपसरपंच का चुनाव, निर्विरोध निर्वाचित हुए लोहरे मीना - डीएसपी बाबूलाल मीणा

करौली की मंडरायल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोंगेपुरा में रविवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच उपसरपंच का चुनाव हुआ. वहीं, मतदान का परिणाम घोषित होने के बाद पथराव किया गया था. इस चुनाव में निर्विरोध लोहरे मीना को उपसरपंच घोषित किया गया.

मंडरायल पंचायत समिति, karauli latest news
कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मोंगेपुरा संरपच का चुनाव

By

Published : Jan 19, 2020, 7:03 PM IST

करौली.जिले की मंडरायल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोंगेपुरा में मतदान दल पर पथराव की घटना के बाद उपसरपंच का चुनाव रविवार को पुलिस के कड़े बन्दोबस्त के बीच पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित हुआ. जिसमें निर्विरोध लोहरे मीना को उपसरपंच घोषित किया गया.

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मोंगेपुरा संरपच का चुनाव

पढ़ें- करौली: पराजित प्रत्याशियों के समर्थकों ने किया पथराव, ADM सहित आधा दर्जन मतदान कर्मी घायल

निर्वाचन अधिकारी एसडीएम रामनिवास मीणा ने बताया की पंचायत समिति के मोंगेपुरा ग्राम पंचायत में पंचायत चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हुए उपद्रव के चलते पंचायत समिति मुख्यालय पर उपसरपंच का चुनाव पुलिस के कड़े बंदोबस्त के साथ में कराया गया.

जिसमें केवल एक आवेदन लोहरे मीणा का आया था. जिसको निर्विरोध उपसरपंच घोषित किया गया. साथ ही पद गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर डीएसपी बाबूलाल मीणा, तहसीलदार प्रकाश चंद मीणा, विकास अधिकारी कन्हैया लाल वर्मा, सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि शुक्रवार को मंडरायल पंचायत समिति के मोंगेपुरा ग्राम पंचायत मे परिणाम घोषित होने के बाद पराजित प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान दल और पुलिस पर पत्थरों से पथराव कर दिया था. जिसमें 12 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

पढ़ें- करौलीः सरपंच के बाद उप सरपंच के चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न

वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक सहित कई पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गए. उपद्रव की घटना के बाद निर्वाचन विभाग ने शनिवार को उपसरपंच का चुनाव स्थगित कर. कडी सुरक्षा के बीच रविवार को मंडरायल पंचायत समिति पर शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details