करौली.कोरोना वायरस को लेकर गहलोत सरकार के 31 मार्च तक लॉक डाउन के निर्णय के बाद बंद का असर देखने को मिला. सभी बाजार बंद रहे तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले. वह भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए माक्स पहने हुए नजर आए.
करौली में दिखा Lock down का असर वहीं शहर की सड़कों सार्वजनिक स्थानों और ऑफिसों में सोडियम हाइपोक्लोइड का छिड़काव किया जा रहा है. हालांकि सुबह सवेरे के समय जरूरतमंद चीजों के लिए आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली. लोगों ने जरूरतमंद चीजों को खरीदा. इस दौरान सब्जी मंडी सहित दुकानों पर लोगों की भीड़ लग गई. लेकिन जैसे ही पुलिस-प्रशासन को सूचना मिली. पुलिस ने लोगों को अपने घरों पर समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया, जिसके बाद शहर में पूरी तरीके से बंद का असर नजर आया.
यह भी पढ़ेंःकोरोना संकट के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए उठे हाथ, खिला रहे फ्री खाना
सरकार की ओर से जारी की गई लॉक डाउन की घोषणा के बाद बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है. सड़कों पर पुलिस के अलावा कोई नजर नहीं आया. पुलिस के आला अधिकारी सुबह से ही सड़कों पर उतरे और लोगों को घर में रहने का संदेश दिया. शहर में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें कुछ जगह खुली.
जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अनावश्यक सड़कों, सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी न घूमे. ज्यादा से ज्यादा लोगों को घर में रहने के प्रयास किए जाये. सभी अधिकारी फील्ड में हैं. बाहर से आने वाले लोगों पर नजर बना रखी है. मेडिकल की टीम आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. राजस्थान और मध्य प्रदेश बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. वहां पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. जो आने जाने वाले लोगों को समझा-बुझाकर वापस अपने घरों पर भेज रहे हैं.