करौली.जिले के हिण्डौन विधानसभा में रविवार को करौली धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया दौरे पर रहे. इस दौरान सासंद ने हुक्मीखेड़ा गांव में आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही सूरौठ आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लिया. इस दौरान सांसद ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.
सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि रविवार को करौली जिले के हिंडौन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान सांसद ने जीवन ज्योति फाउंडेशन रक्तदाता समूह के तत्वाधान में सुरौठ कस्बे में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लिया. इसके बाद ग्राम पंचायत हुक्मी खेड़ा में किसान चौपाल कार्यक्रम में शिरकत की.
पढ़ें-90 साल की बुजुर्ग महिला से लूटे चांदी के कड़े, फिर कर दी हत्या...पुलिस ने दो संदिग्धों को उठाया
सासंद ने कार्यक्रमों में मोदी सरकार की ओर से किसानों की समृद्धि के लिए लाए गए तीनों विधेयकों और किसानों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में लोगों को विस्तार से जानकारी दी. सांसद राजोरिया ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान में कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियां देश विरोधी ताकतों के सहयोग से किसानों को भय दिखाकर आंदोलन के लिए उकसा रही हैं. वर्तमान मोदी सरकार की ओर से किसानों के कल्याण के लिए इतने प्रयास किए गए हैं इससे पूर्व में किसी भी सरकार की ओर से किसानों के हित में इतने कार्य नहीं किए गए.
हाल ही में देश के प्रधानमंत्री मोदी की ओर से 18 हजार करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि के रूप में दिए गए हैं. किसान सम्मान निधि की राशि से छोटे किसानों को खेती के लिए जरूरी खर्चों में सहयोग प्राप्त होता है. सांसद ने बताया कि प्रदेश की गत भाजपा सरकार की ओर से किसानों के 50 हजार रुपए तक के कर्ज माफ किए गए थे. इसके उपरांत किसानो से पूर्ण कर्ज माफी का झूठा वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार की ओर से अभी तक किसान ऋण माफ नहीं किए गए हैं. ये केंद्र में तो मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हैं और प्रदेश में फसलों के समय में दिन की विद्युत सप्लाई को बंद कर रात में सप्लाई दी जा रही है. इतनी जोर की सर्दी में किसानों को रात में विद्युत आपूर्ति के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जबकि पूर्व की भाजपा सरकार ने किसानों को दिन में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की थी.
सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्र सरकार किसी भी प्रकार से किसानों का अहित नहीं होने देगी बल्कि वह किसानों की आय दुगनी करने के लिए अपने लक्ष्य की ओर अनवरत रूप से कार्य कर रही है. वहीं अन्य सभी विपक्षी राजनीतिक पार्टियां किसानों में भय पैदा करते हुए उन्हें आंदोलन के लिए उकसा रही हैं.