राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा का चुनाव राष्ट्रवाद और विकास के नाम पर लड़ा जा रहा है : डॉ ज्योति किरण

लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में होने वाले चुनावों के लिए दिग्गज और वरिष्ठ नेताओं ने अपने पड़ाव डालना शुरू कर दया है.

डॉ ज्योति किरण

By

Published : May 2, 2019, 12:06 AM IST

करौली.भाजपा प्रत्याशी मनोज राजोरिया के समर्थन मे करौली आई वित्त आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ ज्योति किरण ने ईटीवी भारत से खास चर्चा की, जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव को राष्ट्रवाद और विकास के नाम पर लड़ने की बात कही.

अवनीश पाराशर की खास रिपोर्ट
ईटीवी भारत से खास चर्चा में डॉ. ज्योति किरण ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि यह चुनाव राष्ट्रवाद और विकास के आधार पर लड़ा जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर के वोटों को लेकर केंद्र से लेकर राज्य तक जिस प्रकार मोदी जी के समर्थन मे आवाज उठती आ रही है, उस आवाज का हिस्सा महिलाएं भी हैं, युवा भी है और नवमतदाता भी है. यह जो चुनाव है स्पष्टतया दो शक्तियों के बीच का चुनाव है.
उन्होंने कहा कि पहली शक्ति वो है जो राष्ट्रवाद और विकास का समर्थन करते हैं और दूसरी शक्ति वह है जो विखंडित भारत की बात करती है. जो लगातार ऐसी बात करते हैं कि भारत की गरीबी बनी रहे. जो गरीबी, बंटवारे, विखंडित समाज के आधार पर अपना उल्लू सीधा करते हैं. जनता के समर्थन को लेकर किरण ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी जनता ने प्रचंड बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव में जीत दी. इस बार भी जीत देखने को मिलेगी. करौली का युवा मतदाता, नव मतदाता, महिलाएं और वह मतदाता जो राष्ट्रवाद की सोच रखता है, वह मतदाता जातिवाद के किनारा करके जो सोच रखता है.
शुक्रवार को करौली जिले में पीएम नरेंद्र मोदी की होने वाली सभा में भीड़ जुटाने की बात पर डॉ. ज्योति किरण ने कहा कि राजस्थान की जनता मन बना चुकी है. भंयकर लू के थपेड़े में जिस प्रकार से वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है उसी प्रकार से यहां पर भी भीड़ अप्रत्यक्ष देखने को मिलेगी. नंबर को काउंट करना हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है. भावना को काउंट करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है. जो भावना की सुनामी है वह मोदी जी के पक्ष मे चल रही है.
डॉ ज्योति किरण ने कहा कि संतोष के साथ कह सकती हूं कि यह सुनामी वोटों में जाकर कन्वर्ट होगी. आप देख सकते हो कि यहां किस प्रकार का उत्साह बना हुआ है. डॉ. ज्योति किरण ने ईटीवी भारत पर सबसे पहले सूचना देते हुए कहा कि भाजपा ने महिलाओं के साथ एक अभिनव कार्यक्रम की शुरुआत की है. जो राष्ट्र रक्षा संकल्प सुत्त है, जिसमें महिला मोर्चा की महिलाएं इसके अलावा नव मतदाता महिलाएं घर घर जाकर राष्ट्र का संकल्प दिलाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details