करौली. जिले में मंगलवार को एलोपैथी एवं डॉक्टरों की कार्यप्रणाली को लेकर कथित टिप्पणी करने वाले योग गुरु स्वामी रामदेव के खिलाफ जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. हालांकि इस दौरान अस्पताल में ओपीडी और मरीजों से संबंधित सभी व्यवस्था सुचारु रुप से चालू रही.
चिकित्सकों का कहना है कि योग गुरु बाबा रामदेव के बयानों से एलोपैथ और डिग्रीधारी चिकित्सकों की भावनाओं पर कुठाराघात हुआ है. देशभर के चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमण के बीच भी मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इसके बाद भी रामदेव एलोपैथी एवं चिकित्सकों के कार्य को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. इससे देशभर के चिकित्सकों में नाराजगी है. चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में सुबह से ही काली पट्टी बांधकर कार्य किया और योग गुरु रामदेव की टिप्पणी पर विरोध जताया.
पढ़ें:IMA vs Ramdev : राजस्थान में चिकित्सकों ने मनाया ब्लैक डे, योग गुरु के लिए लिखवाया ये स्लोगन
चिकित्सकों ने बताया कि इस संकट की घड़ी में देश के कोरोना वॉरियर्स के अपमान के खिलाफ यह एक सांकेतिक विरोध था. इस दौरान अस्पताल में ओपीडी और मरीजों से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुचारु रुप से चालू रहीं. इस अवसर पर डॉ. आरएल कोली, डॉ. प्रेमराज मीना, डॉक्टर शिशुपाल मीना, डॉक्टर जीएन अग्रवाल, डॉ. लखन लाल मीणा, डॉ. महेंद्र मीणा सहित आदि मौजूद रहे.